राज्य स्कूली बालिका कराटे का रंगारंग उद्घाटन

बुधवार को शेखपुरा में रंगारंग कार्यक्रम के बीच बिहार राज्य स्कूली बालिका कराटे का आयोजन शुरू हुआ। शेखपुरा के डायट परिसर में एडीएम सत्यप्रकाश शर्मा ने उदघाटन किया। तीन तीनों तक चलने वाले इस आयोजन में शेखपुरा सहित राज्य के 19 जिलों से साढ़े तीन सौ खिलाड़ी भाग लेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:12 AM (IST)
राज्य स्कूली बालिका कराटे का रंगारंग उद्घाटन
राज्य स्कूली बालिका कराटे का रंगारंग उद्घाटन

शेखपुरा:

बुधवार को शेखपुरा में रंगारंग कार्यक्रम के बीच बिहार राज्य स्कूली बालिका कराटे का आयोजन शुरू हुआ। शेखपुरा के डायट परिसर में एडीएम सत्यप्रकाश शर्मा ने उदघाटन किया। तीन तीनों तक चलने वाले इस आयोजन में शेखपुरा सहित राज्य के 19 जिलों से साढ़े तीन सौ खिलाड़ी तथा कोच हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 299 खिलाड़ी शामिल हैं। उदघाटन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी परिमल भी शामिल हुए। बुधवार की शाम उदघाटन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि खेल में हार-जीत कोई मायने नहीं रखता। मायने रखता है तो बस खिलाड़ियों का आचार-विचार और संपूर्ण व्यवहार। इस बाबत जिला खेल पदाधिकारी ने बताया विभिन्न जिलों से आए बालिका खिलाड़ी तीन आयु वर्गों अंडर-14,अंडर-17 तथा अंडर-19 में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। इसी के आधार पर राष्ट्रीय विद्यालय खेल के लिए बिहार की बालिका कराटे टीम का गठन किया जाएगा। यह आयोजन सरकार के युवा-खेल एवं संस्कृति मंत्रालय ने किया है। इसमें मेजबान शेखपुरा जिला की 10 सदस्यीय टीम हिस्सा ले रही है। शेखपुरा के अलावे पटना,भोजपुर,नालंदा,मुजफ्फरपुर,बेगूसराय,मोतीहारी,बेतिया,बांका,मधुबनी,वैशाली,बक्सर,भागलपुर,मुंगेर,खगड़िया,लखीसराय,कटिहार,मधेपुरा तथा दरभंगा कि टीमें हिस्सा ले रही है। विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी तथा उनके कोच ने शेखपुरा की व्यवस्था को काफी बेहतर बताया।   

chat bot
आपका साथी