अनुश्रवण समिति की बैठक में छाया अनाज वितरण में गड़बड़ी का मुद्दा

पेज तीन की लीड फोटो संख्या: 11 - पीडीएस डीलरों के खिलाफ सदस्यों ने लगाई शिकायतों की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 09:52 PM (IST)
अनुश्रवण समिति की बैठक में छाया
अनाज वितरण में गड़बड़ी का मुद्दा
अनुश्रवण समिति की बैठक में छाया अनाज वितरण में गड़बड़ी का मुद्दा

पेज तीन की लीड

फोटो संख्या: 11

- पीडीएस डीलरों के खिलाफ सदस्यों ने लगाई शिकायतों की झड़ी

- सदर एसडीएम ने गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया निर्देश

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से पीडीएस का मुद्दा छाया रहा। सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक शुरू होते ही अधिकांश सदस्यों ने पीडीएस डीलरों की मनमानी और अनाज वितरण में गड़बड़ी समेत शिकायतों की झड़ी लगा दी। सबसे पहले एसडीएम ने अनाज उठाव व वितरण से संबंधित जानकारी लेनी शुरू की।

सदस्य राजेंद्र पासवान ने ट्रांसपोटर, सहायक गोदाम प्रबंधक व डीलर पर मिलीभगत कर अनाज वितरण में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई। वहीं जिला पार्षद उषा पटेल ने करगहर प्रखंड की सेमरी पंचायत में पीडीएस डीलर द्वारा एक माह का राशन देकर चार माह का राशन गायब करने का आरोप लगाया। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने मामले की जांच करने का निर्देश एमओ को दिया। सदर प्रखंड प्रमुख रामकुमारी देवी ने भी डीलरों द्वारा अनाज वितरण में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। सदस्यों ने एक स्वर में इसकी जांच करने की मांग बैठक में प्रमुखता से उठाई। जबकि समिति सदस्य श्यामजी ओझा ने भी शहर के कुछ डीलरों पर आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत होने का मामला उठाया। एसडीएम ने सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी को बैठक में सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गहन जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही पीडीएस डीलरों को अनाज वितरण के दौरान लाभुकों को कैशमेमो देने की हिदायत भी दी। उन्होंने बताया कि नई पीडीएस दुकानों को जल्द ही लाइसेंस निर्गत करने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएंगी। बैठक में अशोक साह, रघुवंश शर्मा, समाजसेवी बनारसी ¨सह, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी