कई संदेश दे गई पीएम की रैली

रोहतास। पीएम की रैली में गुरुवार को सुअरा हवाई अड्डा पर जुटी भीड़ कुछ और ही संदेश्

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 07:20 PM (IST)
कई संदेश दे गई पीएम की रैली

रोहतास। पीएम की रैली में गुरुवार को सुअरा हवाई अड्डा पर जुटी भीड़ कुछ और ही संदेश दे रहा था। अब तक कुछ खास क्षेत्रों व वर्गों तक भाजपा की पहुंच बताने वाले व उस आधार पर अपना ओपीनियन पोल करने वाले लोगों को अब नए सिरे से सोचने को मजबूर होना पड़ेगा। मैले-कुचैले कपड़ों में सभास्थल पर मोदी को सुनने व देखने बड़ी संख्या में आए गरीब व बुजुर्ग लोगों के चेहरे की चमक के पीछे छिपे संदेश सियासी पंडित भी पढ़ रहे थे। नोखा विधान सभा क्षेत्र के लिलारी से आए युवकों ने बताया कि वोट बर्बाद नहीं करना है। प्रत्याशी से हम लोग खफा थे, लेकिन अब कोई शिकायत नहीं है। अकोढ़ी गोला से आए 75 वर्षीय बुजुर्ग रामजी ¨सह से पूछा गया कि किसके कहने पर रैली में आए हैं। वे सावधानी से जवाब देते हैं। बाबूजी किसी के कहने पर नहीं आया हूं। मोदी, कुशवाहा व पासवान को सुनने आया हूं। जबकि डेहरी का बेरोजगार युवक राजशेखर का कहना था कि गरीबी के कारण दसवीं तक ही पढा़ई कर पाया हूं। मोदी को देखने आया हूं। आगे बिना किसी नेता का नाम लिए बताता है, आखिर कोई क्या करेगा? एक तरफ एक आदमी अकेला है, और दूसरी तरफ सभी मिले हुए हैं। वैसे जो भी हो रैली में शामिल होने वालों के निहितार्थ अलग-अलग लगाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी