मेडिकल स्टोर से गायब हुई विटामिन सी की गोलियां

कोरोना से बचने के लिए इम्युन पावर बढ़ाने के लिए लोग खूब खरीद रहे तरह-तरह के विटामिन की गोलियां।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 07:14 PM (IST)
मेडिकल स्टोर से गायब हुई विटामिन सी की गोलियां
मेडिकल स्टोर से गायब हुई विटामिन सी की गोलियां

कोरोना का असर

- कोरोना से बचने के लिए इम्युन पावर बढ़ाने के लिए लोग खूब खरीद रहे तरह-तरह के विटामिन

- नींबू, किवी, लाल शिमला मिर्च, ड्राई फ्रूट्स व ओमेगा थ्री से भरपूर खाद्य पदार्थो की बढ़ी खपत

- - - - - - - - - -

जागरण संवाददाता, पटना : विटामिन सी और डी हमारे शरीर में सफेद रक्त कणिकाओं की संख्या बढ़ाकर संक्रामक रोगों से लड़ने की ताकत देता है। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में डॉक्टर अन्य दवाओं के साथ इन दो विटामिन के सेवन की सलाह दे रहे हैं। इसके बाद से ही इसकी मांग बढ़ गई है। थोक दवा मंडी गोविद मित्रा रोड से लेकर मोहल्ले तक की दुकानों से विटामिन सी की गोलियां गायब हो गई हैं। कुछ लोग घरेलू उपाय के तहत इम्युन पावर बढ़ाने में उपयोगी विटामिन सी व डी के अलावे ओमेगा थ्री जैसे फैटी एसीड के लिए नींबू, किवी, लाल शिमला मिर्च, मांस-मछली, तीसी व ड्राइ फ्रूट्स के अलावे धूप का भी भरपूर सेवन कर रहे हैं। कम आपूर्ति से हुई किल्लत

बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना के पूर्व में विटामिन सी की गोलियों की खपत काफी कम थी। इस कारण कुछ कंपनियों ने इसका उत्पादन बंद कर दिया। कुछ कंपनियों ने आपूर्ति भी कम कर दी। दो-तीन दिन पहले ही इसकी खेप आई थी, लेकिन सभी दुकानदारों को एक-दो पैकेट देने पर ही खत्म हो गई। इम्युन पावर बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ हमेशा रखेंगे स्वस्थ

पीएमसीएच के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. पूर्णानंद झा ने बताया कि संक्रमण व सांस संबंधी रोग से बचाव व इलाज में विटामिन सी और डी जैसे पूरक आहार की अहम भूमिका होती है। इम्युन पावर बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ जीवनभर आपको स्वस्थ रखेगा। इसके अलावे अन्य माइक्रो न्यूट्रिएंट्स जैसे जिक, मांस-मछली या तीसी में पाया जाने वाला ओमेगा-3 नामक फैटी एसिड और डीएचए खासतौर पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। कोरोना सक्रमितों को तुरंत अतिरिक्त सप्लीमेंट की जरूरत होती है, इसलिए उन्हें टैबलेट के रूप में इसके सेवन की सलाह दी जाती है।

chat bot
आपका साथी