Coronavirus: कोरोना निगेटिव रहने के बावजूद ship mechanic को वार्ड में किया कैद, जानिए मामला...

मैकेनिक ने परेशान होकर अस्पताल कर्मी पर लगाया दुव्र्यवहार का लगाया आरोप। अस्पताल प्रबंधन का दावा सुरक्षा के ²ष्टिकोण से ऐसा किया गया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 11:00 PM (IST)
Coronavirus: कोरोना निगेटिव रहने के बावजूद ship mechanic को वार्ड में किया कैद, जानिए मामला...
Coronavirus: कोरोना निगेटिव रहने के बावजूद ship mechanic को वार्ड में किया कैद, जानिए मामला...

समस्तीपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस का खौफ इस कदर कि एक निगेटिव रिपोर्ट युवक को वार्ड में कैद कर दिया। जबकि, उसे पीएमसीएच से डिस्चार्ज भी कर दिया गया। लेकिन, सदर अस्पताल में उसे वार्ड में ताला बंद कर रखा गया है। मोहिउद्दीननगर निवासी जलयान मैकेनिक विनोद कुमार चौधरी वार्ड के अंदर कैदी की तरह रह रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने विरोध भी प्रकट किया। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं। इधर, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि डर है कि वह कहीं भाग न जाए। इसी वजह से सुरक्षा गार्ड द्वारा उन्हें कमरे में रखा गया है। प्रबंधन का दावा है कि यह सुरक्षा के ²ष्टिकोण से किया गया है कि कोई बाहरी व्यक्ति अंदर न प्रवेश कर सके।

13 मार्च को उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव बताई गई

दुबई से समस्तीपुर लौटे विनोद में कोरोना वायरस का लक्षण पाए जाने से समस्तीपुर में हड़कंप मच गया था। वे पांच को दुबई से मोहिउद्दीननगर के रहेपुर स्थित अपने घर पहुंचे। यहा पहुंचते ही मेडिकल टीम पहुंची और जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। उसे जांच के उपरांत सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।

 जहां पर उपाधीक्षक डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही, डॉ. नागमणि राज, नर्स मैरी किस्कू, नितिन कुमार सहित अन्य ने मरीज का उपचार शुरू किया। मेडिकल टीम ने सावधानी बरतते हुए शूट पहनकर इलाज किया। कोरोना वायरस का लक्षण मिलने पर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां पर 13 मार्च को उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव बताई गई। उसे सोमवार को डिस्चार्ज किया गया। लेकिन, अब सदर अस्पताल में उसे कैद कर रखा गया है।

सुरक्षा गार्ड को भी नहीं मिला मास्क 

सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में डयूटी पर लगाए गए सुरक्षा गार्ड को भी मास्क नहीं दिया गया है। लेकिन, गार्ड वायरस की डर से रूमाल बांध कर ही अपने बचाव में जुटे है।

 इस बारे में सदर अस्पताल सिविल सर्जन सियाराम मिश्र ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही। उक्त मरीज को आइसोलेशन के लिए यहां लाया गया है। इस मामले में जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी