सीतामढ़ी के सोनबरसा में करोड़ों की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार Sitamarhi News

एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल सीमा से तस्कर को दबोचा। नेपाल से भारतीय सीमा में चरस को खपाने की थी तैयारी। जब्त चरस की कीमत दो करोड़ दस लाख रुपये।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 08:40 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 08:40 PM (IST)
सीतामढ़ी के सोनबरसा में करोड़ों की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार Sitamarhi News
सीतामढ़ी के सोनबरसा में करोड़ों की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार Sitamarhi News

सीतामढ़ी, जेएनएन। एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल सीमा से लगभग दो करोड़ दस लाख रुपये मूल्य की साढ़े दस किलो प्रतिबंधित चरस बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जवानों ने शनिवार की रात सोनबरसा से सटे पिलर संख्या 325/3 के पास से तस्कर को उस वक्त दबोचा जब वह रात के अंधेरे में चरस लेकर भारतीय सीमा में घुस रहा था। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के हरिऔन निवासी जीवन कुमार गोमजन उर्फ अनिल के रूप में कई गई है।

  सूचना के बाद पटना से नारकोटिक्स विभाग की टीम सोनबरसा पहुंच कर तस्कर से पूछताछ की। बाद में यह टीम तस्कर और जब्त चरस को लेकर पटना रवाना हो गई। बताया गया है कि अंतर राष्ट्रीय बाजार में एक किलो चरस की कीमत दो लाख रुपये है। इस हिसाब से जब्त साढ़े दस किलो चरस की कीमत दो करोड़ दस लाख रुपये बताई गई है। रात में एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में कैम्प इंस्पेक्टर रोहित कुमार, जवान धर्मेंद्र कुमार, सचिन कुमार, नवीन कुमार व ताम्बे गंगाधर तुलसी राम आदि की टीम नाकेबंदी कर सर्च अभियान चला रही थी।

 इस दौरान देर रात नेपाल के रास्ते बाइक पर सवार एक युवक भारतीय सीमा में प्रवेश करते दिखा। जवानों ने उस बाइक सवार को चारों ओर से घेर लिया।  उसकी तलाशी ली। इस दौरान युवक के पीठ पर लदे बैग में साढ़े दस किलो चरस बरामद की गई। पूछताछ के बाद इसकी जानकारी एसएसबी के वरीय अधिकारी और नारकोटिक्स टीम को दी। बताया गया है कि उक्त तस्कर लंबे समय से नेपाल से चरस भारतीय सीमा में खपा रहा था। सीतामढ़ी से तस्करी की चरस पटना होते हुए दिल्ली तक भेजी जाती थी।

chat bot
आपका साथी