जिले के सरकारी स्कूलों में बनेंगे यूथ व इको क्लब

15 मार्च तक सभी स्कूलों के गठन का मिला निदेश - जल व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता को उठाया गया कदम जांसंभभुआकैमूर जिले के सरकारी स्कूलों में राज्य सरकार के निदेश के आलोक में यूभ एवं इकों कलबों का गठन किया जाएगा । इन कलबो में खे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 04:20 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 04:20 PM (IST)
जिले के सरकारी स्कूलों में बनेंगे यूथ व इको क्लब
जिले के सरकारी स्कूलों में बनेंगे यूथ व इको क्लब

जिले के सरकारी स्कूलों में राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में यूथ एवं इको क्लबों का गठन किया जाएगा। इन क्लबों में खेलकूद की गतिविधि होगी। साथ ही स्कूलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर शिक्षा विभाग के स्तर से कुछ राशि भी मुहैया कराई जाएगी। इस संबध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी यदुंवश राम ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा आगामी 15 मार्च तक जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में यूथ एंव इको क्लब के गठन के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि गठित होने वाले यूथ एवं इको क्लब का उद्देश्य है कि छात्रों को जीवन कौशल सीखना, उनमें आत्म सम्मान की सीख को विकसित करना, आत्म सम्मान बढ़ने के साथ ही भय व शर्म जैसी नकारात्मक भावनाओं का सामना करने के लिए तैयार करना है। वहीं दूसरी तरफ इको क्लब का उद्देश्य स्कूलों में पर्यावरण समझ छात्रों में विकसित करना है तथा इससे संबंधित गतिविधियों को शमिल कराना है। इको क्लब के द्वारा छात्रों को पास पड़ोस और समाज को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करना है।

chat bot
आपका साथी