Move to Jagran APP

Heat Wave Alert : देह जलाने वाली गर्मी के बीच हीट-वेव का शिकार हुआ युवक, 'लू' ने छीन लिया इकलौता चिराग

बिहार के कई जिलों में गर्मी से लोगों की सांस फूल रही है। लू के थपेड़ों से अब जान जाने का मामला भी सामने आने लगा है। पूर्वी चंपारण में एक युवक हीट-वेव का शिकार हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक विवेक कुमार (19) जसौलीपट्टी निवासी मनोरंजन कुंवर का पुत्र बताया गया है। लू लगने के बाद मृतक का शरीर काला होने लगा था।

By Rajan Kumar Singh Edited By: Mukul Kumar Published: Thu, 02 May 2024 08:10 AM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 08:10 AM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

संवाद सहयोगी, कोटवा। देह जलाने वाली गर्मी के बीच जिले में चल रहे हीट-वेव के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग हीट वेव की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को एक युवक हीट वेव का शिकार हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

loksabha election banner

युवक विवेक कुमार (19) जसौलीपट्टी निवासी मनोरंजन कुंवर का पुत्र बताया गया है। वह बीए प्रतिष्ठा का छात्र था। वह बाइक से सोमवार को घर से मोतिहारी आया था। इस दौरान, लू की चपेट में आ गया। मंगलवार को उसे मोतिहारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।

युवक अपने माता-पिता का एक इकलौता पुत्र था। युवक स्वजन अभय कुमार सिंह ने बताया कि लू लगने के बाद विवेक का शरीर काला होने लगा था। उसे तत्काल शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गर्मी को लेकर नगर परिषद ने आठ जगहों पर लगाया पानी का स्टॉल

नरकटियागंज में बढ़ती गर्मी में राहगीरों को पेयजल मुहैया कराने के लिए नगर परिषद की ओर से सराहनीय पहल की गई है। नगर में आठ जगहों पर पीने के पानी का स्टॉल लगाया गया है। ताकि आसपास के लोग एवं राहगीरों को गर्मी में शुद्ध शीतल पेयजल मुहैया हो सके।

शहर में बढ़ रहे भीषण गर्मी एवं पानी की किल्लत को देखते हुए अतिरिक्त स्टॉल लगाया है। सभापति रीना देवी ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए आम लोगों एवं राहगीरों की सुविधा को ख्याल रखते हुए नगर के आठ जगहों पर पीने के पानी का स्टॉल लगाया गया है।

यह स्टॉल प्रतिदिन लगेगा। जब तक गर्मी कम नहीं हो जाती है। तब तक पीने के पानी के लिए अलग से स्टॉल जारी रहेगा। नगर के शिवगंज चौक, मुखिया जी चौक, पेट्रोल पंप चौक, पुरानी बाजार, नागेंद्र तिवारी व हरदिया चौक समेत आठ जगहों पानी की व्यवस्था की गई है।

नगर प्रबंधक रितेश कुमार ने बताया कि चयनित जगहों पर चार-चार कंटेनर लगाया गया है। जिसकी निगरानी कर्मियों को सौंपी गई है। जब-जब पानी कम पड़ेगा। वे लोग पानी उपलब्ध कराते रहेंगे।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics : नामांकन सभा में क्या हुआ ऐसा? RJD प्रदेश उपाध्यक्ष ने छोड़ दी पार्टी, लालू-तेजस्वी को एक और झटका

Ara Road Accident: बालू लदे ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत, हाईवे जामकर ग्रामीणों ने काटा हंगामा, वाहन में लगाई आग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.