Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara Road Accident: बालू लदे ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत, हाईवे जामकर ग्रामीणों ने काटा हंगामा, वाहन में लगाई आग

    Updated: Wed, 01 May 2024 10:46 PM (IST)

    Ara Road Accident बिहार के भोजपुर में बिहटा-बिहिया हाइवे पर बुधवार रात बालू लदे ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और शव के साथ हाइवे को जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक ट्रक में आग लगा दी। वहीं दर्जनों वाहनों में तोड़-फोड़कर छतिग्रस्त कर दिया।

    Hero Image
    भोजपुर के पीरो में सड़क जाम कर हंगामा करते लोग। (जागरण फोटो)

    जागरण टीम,आरा/पीरो। बिहार के भोजपुर जिले में पीरो थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिहटा-बिहिया हाइवे पर भागलपुर मोड़ के समीप बुधवार रात बालू लदे ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। मृतक 45 वर्षीय बालेश्वर राम पीरो थाना के मसरिहा टोला निवासी सब्जी विक्रेता थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और शव के साथ बिहटा-बिहिया हाइवे को जाम कर दिया, जिससे परिचालन अवरुद्ध हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक ट्रक में आग लगा दी, जबकि दर्जनों ट्रकों के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

    सड़क पर उतरे लोग मृतक के स्वजनों को मुआवजा और अनियंत्रित परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। दुर्घटना का कारण अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है।

    सब्जी बेचकर लौटते समय हादसा

    बालेश्वर राम पीरो से सब्जी बेचकर साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे तभी पिछे से बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन , लोगों ने हो-हल्ला कर ट्रक को घेर लिया। हालांकि,चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।

    दुर्घटना के बाद लोगों ने काटा बवाल

    इधर, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए और भागलपुर मोड़ के पास बिहटा -बिहिया हाइवे को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। सड़क पर जमकर बबाल काटा गया।इसके बाद रास्ते से गुजर रहे दर्जनों ट्रकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। शीशे तोड़ डाले।

    घटना की सूचना मिलने पर पीरो थाना पुलिस भी पहुंच गई। पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भीड़ को समझाने में लगे हैं। इससे पूर्व भी पीरो नगर में बालू लदे ट्रक से कुचलकर दो महिलाओं की एक साथ मौत हो गई थी ‌।जिसके बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर हो-हंगामा मचाया था ‌।