Move to Jagran APP

Bihar Weather Today: बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी; लोगों से सावधान रहने की अपील

Bihar Weather बिहार में चल रही भीषण लू के बीच अच्छी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के मुताबिक 4 मई से बिहार के 12 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि इसस पहले 17 जिलों के लिए लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। लोगों से बेवजह घर से निकलने से परहेज करने के लिए कहा गया है।

By Sanjeev Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Published: Thu, 02 May 2024 07:47 AM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 07:47 AM (IST)
बिहार के 12 जिलों के लिए बारिश की चेतावनी (जागरण)

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Weather News: बिहार में मौसम बदलने वाला है। भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर आई है। दरअसल, 4 जून से बिहार के 12 जिलों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं 17 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्णिया, शेखपुरा एवं भागलपुर जिलों में भीषण उष्ण लहर को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया।

loksabha election banner

भीषण गर्मी से लोगों को बचने की सलाह दी गई है। मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक बने होने के कारण गर्मी का प्रभाव बना हुआ है। दिन-रात पछुआ प्रवाह लगातार जारी रहने से लोग दिन-रात परेशान हैं।

इन 12 जिलों में बारिश के आसार

पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में तीन मई की रात पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में 4 मई से 6 मई के दौरान उत्तर पूर्व बिहार के अररिया, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश के आसार हैं।

वहीं, पांच-छह मई को दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर व खगड़िया में भी छिटपुट वर्षा के आसार जताए गए हैं। इनके प्रभाव से पटना सहित दक्षिणी भागों के मौसम में बदलाव आने के साथ तापमान में आंशिक गिरावट के आसार है।

इन 17 जिलों में लू का अलर्ट

वहीं, वैशाली, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सुपौल, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई एवं बांका जिले में लू की संभावना को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना सहित 17 शहरों में (लू हीट) वेव का प्रभाव बना रहेगा। जबकि, प्रदेश के किशनगंज व गया में गर्म दिन रहने की संभावना है।

Chirag Paswan: तेजस्वी के लिए बनाया गया था हेलीपैड, चिराग ने उतार दिया हेलीकॉप्टर, आरजेडी नेता ने लिया एक्शन

Samrat Chaudhary: 'मोदी के रहते मुसलमानों को तो ...', सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को दे दिया अल्टीमेटम, सियासत तेज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.