अब चहकेंगे स्कूलों में बच्चे, प्रशिक्षण का हुआ समापन

प्रखंड के सावकला स्थित बीआरसी में चल रहा पांच दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 09:29 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 09:29 PM (IST)
अब चहकेंगे स्कूलों में बच्चे, प्रशिक्षण का हुआ समापन
अब चहकेंगे स्कूलों में बच्चे, प्रशिक्षण का हुआ समापन

गया। प्रखंड के सावकला स्थित बीआरसी में चल रहा पांच दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण चहक स्कूल रेडिनेश प्रोग्राम शनिवार को संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को चलो चित्र बनाएं के तहत कागज से खरगोश, टोपी व मुकुट बनाने तथा बाल गीत के माध्यम से पढ़ाने का गुर सिखाया गया। ट्रेनर अनामुलहक अंसारी और इमरोज अली ने बताया कि विद्यालय के छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ाने को लेकर यह प्रशिक्षण किलकारी, बिहार बाल भवन पटना व यूनिसेफ के सौजन्य से गया जिला में आयोजित कराया गया। जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों के कक्षा एक व दो के बच्चों को स्कूल से जोड़ना और नवप्रवेशी बच्चों को स्कूल में घर जैसा माहौल देना है। समापन के मौके पर पटना किलकारी से आये अधिकारी उमेश शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं का फीड बैक लेते हुए इसे अपने-अपने स्कूलों में ईमानदारीपूर्वक क्रियान्वित करने को कहा।

chat bot
आपका साथी