एक घंटे में बिक गए पौने तीन लाख के टमाटर

प्रखंड की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में मंगलवार को पड़ोसी राज्य झारखंड से आया टमाटर बिकने को।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 07:09 PM (IST)
एक घंटे में बिक गए पौने तीन लाख के टमाटर
एक घंटे में बिक गए पौने तीन लाख के टमाटर

गया। प्रखंड की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में मंगलवार को पड़ोसी राज्य झारखंड से आया करीब साढ़े दस टन टमाटर देखते ही देखते बिक गया। इसकी कीमत लगभग पौने तीन लाख के आसपास बताई गई है। मंडी में तड़के मगध प्रमंडल के औरंगाबाद जिले के अलावा सासाराम, भभुआ और गया के आसपास के व्यापारी पहुंचे थे। प्रखंड के विभिन्न गांव से किसान अपनी सब्जिया बेचने के लिए आ गए थे। झारखंड के पतथलगडा इलाके से टमाटर लेकर आए व्यापारी को देर न लगी और एक घंटे के भीतर सारे टमाटर बिक गए। सरमां बाजार के थोक सब्जी विक्रेता राजेश कुमार ने कहा कि टमाटर की माग बढ़ी हुई है। करीब साढ़े दस टन टमाटर इस मंडी में आया था, जिसे उक्त जिले से आए सब्जी के थोक विक्रेता खरीदकर ले गए। इसका बाजार मूल्य करीब दो लाख अस्सी हजार रुपये था। दूसरी तरफ प्रखंड के किसान भी देसी टमाटर लेकर आए थे। वे भी बहुत जल्द बिक गए। दीपावली को लेकर सब्जी मंडी में अन्य दिनों की अपेक्षा व्यापारी तथा ग्राहकों की अधिक भीड़ थी।

chat bot
आपका साथी