आटो रिक्शा संघ की बैठक में सागठनिक विस्तार पर चर्चा

डुमराव (बक्सर) : स्थानीय नगर के राज हाईस्कूल के मैदान में सोमवार को आटो रिक्शा संघ की बैठक लव पाड

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 09:41 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 09:41 AM (IST)
आटो रिक्शा संघ की बैठक में सागठनिक विस्तार पर चर्चा

डुमराव (बक्सर) : स्थानीय नगर के राज हाईस्कूल के मैदान में सोमवार को आटो रिक्शा संघ की बैठक लव पाडेय की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आटो चालकों सहित स्थानीय थानाध्यक्ष राघवदयाल एवं अंचलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायी। बैठक में आटो रिक्शा चालकों की समस्याओं पर जमकर चर्चा की गई।

इस दौरान लोगों ने कहा कि स्थानीय नगर सहित इलाके के कई गावों के सैकड़ों लोग यहा ऑटो चलाकर अपना एवं परिजनों का भरण-पोषण करते है। यहा आटो स्टैंड नहीं होने से प्रतिदिन इन चालकों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती हैं। नतीजतन, किराये पर लेकर गाड़ी चलाने वाले आटो चालकों का यहा आर्थिक एवं मानसिक रूप से शोषण का शिकार होना पड़ता है। इस दौरान नगर में स्थायी रूप से आटो एवं बस स्टैंड की माग के साथ ही प्रतिदिन चालकों का किये जा रहे शोषण को बंद करने की माग किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आटो रिक्शा श्रमिक संघ जनादोलन चलायेगा। इस दौरान सागठनिक विस्तार पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से अमर खरवार, बबन प्रसाद, परवेज आलम, राजू गोस्वामी, बीरेन्द्र साहु, संतोष बारी, विपुल भारती, मंटू, मनोज, रवि, संजय, मुन्ना, संतोष केशरी, सलीम खान, राजू, अजय माली एवं राजा केशरी सहित कई लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायी।

chat bot
आपका साथी