बारा इस्तबररा में पुलिस-पब्लिक की बैठक

अररिया। मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को जोकीहाट थाना परिसर तथा बारा इस्तबरार पंचायत व रौ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:59 PM (IST)
बारा इस्तबररा में पुलिस-पब्लिक की बैठक
बारा इस्तबररा में पुलिस-पब्लिक की बैठक

अररिया। मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को जोकीहाट थाना परिसर तथा बारा इस्तबरार पंचायत व रौटा थाना सीमा पर मालोपाडा हाट में दर्जनों समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष श्याम नंदन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सोमवार को आयोजित बैठक में थाना क्षेत्र के स्थानीय प्रतिनिधि एवं दोनों संप्रदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। थानाध्यक्ष श्यामनंदन ने जोकीहाट थाना परिसर में समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मातम के इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जन- जन का सहयोग आवश्यक है। शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उधर बारा व मालोपाडा हाट पर हुई शांति समिति की बैठक में जोकीहाट थानाध्यक्ष के अलावा रौटा थानाध्यक्ष भी मौजूद थे। मौके पर अनि प्रदीप कुमार, सअनि जितेंद्र कुमार शर्मा, अवधेश प्रसाद, अशोक यादव, जिला पार्षद नौशाद आलम, मुखिया नौशाद आलम, शाहबाज आलम, सरपंच संघ अध्यक्ष आफताब आलम, रहमान, अ•ाीम सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी