जगुआर की यह कार पलक झपकते ही पकड़ लेगी 100किमी की रफ्तार

UK की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी जगुआर ने भारत में अपनी पहली SUV-F-PACE लॉन्च किया है

By ankit.dubeyEdited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 03:13 PM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2016 05:06 PM (IST)
जगुआर की यह कार पलक झपकते ही पकड़ लेगी 100किमी की रफ्तार

नई दिल्ली: UK की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी जगुआर ने भारत में अपनी पहली SUV-F-PACE लॉन्च किया है। इस कार की दिल्ली में एक्स शो-रूम कीमत 68.40 लाख रुपये से शुरू है। यह कार चार वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। कंपनी के मुताबिक F-PACE SUV का लॉन्च भारत में जगुआर प्रोडक्ट्स के प्रसार का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। साथ ही कंपनी का मनना है कि जगुआर की पहली परफॉर्मेंस उसके ग्राहकों का दिल जीत लेगी।

इसे भी पढ़ें:- बीएमडब्ल्यू की 3 सीरीज ग्रान टूरिजमो लॉन्च, सेकेंडों में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार, जानिए कीमत

दो डीज़ल इंजन ऑप्शन में होगी उपलब्ध
- पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जगुआर F-PACE भारत में दो डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
- पहली में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 179.5ps का पावर देगा। यह कार 8.7 सेकंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- दूसरी कार में 3.0 लीटर का V6 डीज़ल इंजन लगा है, जो कि 300.5ps पावर के साथ 700nm का टार्क जनरेट करेगा।

इसे भी पढ़ें:- मर्सिडीज़ ने लॉन्च किया जीएलए 220डी का 'एक्टिविटी एडिशन', जानिए कीमत

फीचर्स भी हैं दमदार
- जगुआर SUV-F-PACE की ऐक्टिविटी का रिस्ट बैंड दिया जाएगा जो पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है। इसके जरिए आप घर बैठे कार को लॉक अनलॉक कर सकते हैं।
- इस बैंड में स्पोर्ट्स कार की तर्ज पर एडेप्टिव डायनेमिक्स के साथ परफॉर्मेंस टेक्नॉलोजी दी गई है। साथ ही इसमें खास तरह का इनफोटेनमेंट इनकंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। इनके प्राइज हैं... प्योर वेरिएंट : 68.40 लाख रुपयेप्रेस्टीज़ वेरिएंट : 74.50 लाख रुपयेआर-स्पोर्ट वेरिएंट : 1.2 करोड़ रुपयेफर्स्ट एडिशन : 1.12 करोड़ रुपये

chat bot
आपका साथी