Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएमडब्ल्यू की 3 सीरीज ग्रान टूरि‍जमो लॉन्च, सेकेंडों में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार, जानिए कीमत

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2016 07:26 PM (IST)

    जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 3-सीरीज ग्रां टूरिज़्मो (जीटी) फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है

    नई दिल्ली: जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 3 सीरीज ग्रान टूरिजमो (जीटी) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 43.30 लाख रुपए से 47.50 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू की 3 सीरीज ग्रान टूरिजमो पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रान टूरिजमो तीन कारों को टक्कर देगी। इनमें ऑडी की ए4, मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास और जगुआर की एक्सई शामिल हैं।

    पिछले मॉडल के मुकाबले इस कार का लुक

    - कंपनी ने बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रान टूरिजमो के डिज़ायन पर ज्यादा जोर नहीं दिया। इसके आगे की तरफ एलईडी हैडलैंप्स के साथ डीआरएल को जोड़ा गया है। बाकी आगे का डिज़ाइन पहले जैसा ही है।

    - फॉग लैंप्स पहले जैसे ही हैं। एयरडैम पहले से थोड़ा पतला और बम्पर को थोड़ा शार्प रखा गया है, लेकिन इनमें एलईडी लाइटों और क्रोम का अच्छे से इस्तेमाल किया गया है।

    - इन सभी बदलावों के बाद इसका अगला हिस्सा देखा जाए तो पिछले मॉडल से ज्यादा आकर्षक नज़र आ रहा है।

    इंजन में क्या है खास?

    - नई बीएमडब्ल्यू 3-जीटी को पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट में उतारा गया है।

    - 20डी डीज़ल वेरिएंट में 4-सिलेन्डर का इंजन दिया गया है, जो कि 190ps पावर के साथ 400nm का टार्क जनरेट करेगा।

    - पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेन्डर इंजन दिया गया है, जो कि 252ps पावर के साथ 350nm का टार्क जनरेट करेगा।

    - दोनों इंजन 8-स्पीड जेडएफ गिरयबॉक्स से जुड़े होंगे।

    - 6.1 सेकंड में यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।


    कैबिन और फीचर्स भी हैं दमदार

    - कंपनी ने केबिन को बीएमडब्ल्यू की 3-सीरीज सेडान जैसा ही रखा गया है।

    - फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली सीटें, पावर सनरूफ, लैदर अपहोल्स्ट्री और बीएमडब्ल्यू का आई-ड्राइव सिस्टम ऑडियो और नेविगेशन के साथ दिया गया है।

    - इसका बूट स्पेस 520 लीटर का है, जिसमें काफी सारा सामान आसानी से रख सकते हैं।

    - कार के पीछे की तरफ 40:20:40 के अनुपात में फोल्ड होने वाली सीटें दी गई है। सीटों को फोल्ड करके बूट स्पेस को 1600 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

    बीएमडब्ल्यू 3जीटी के वेरिएंट और उनकी कीमत

    1. 320डी स्पोर्ट लाइन - 43.30 लाख रुपये

    2. 320डी लग्ज़री लाइन - 46.50 लाख रुपये

    3. 330आई लग्ज़री लाइन - 47.50 लाख रुपये

    comedy show banner
    comedy show banner