Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मर्सिडीज़ ने लॉन्च किया जीएलए 220डी का 'एक्टिविटी एडिशन', जानिए कीमत

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2016 01:56 PM (IST)

    जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ ने जीएलए 220डी का 'एक्टिविटी एडिशन' लॉन्च किया है

    नई दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ ने जीएलए 220डी का 'एक्टिविटी एडिशन' लॉन्च किया है। इस कार की पुणे में एक्स शोरूम कीमत 38.51 लाख रुपये है। कंपनी ने ऑफरोडिंग फैंस का ख्याल रखते हुए इस कार में ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा के लिए 4मैटिक फीचर स्टैंडर्स जोड़े हैं।
    मर्सिडीज़ बेंज़ ने इस साल 12 नई कारें बाजार में उतारने की योजना बनाई थी। इस सूची में जीएलए 220डी का ‘एक्टिविटी एडिशन’ छठी श्रेणी में है। कंपनी को उम्मीद है कि ऑल व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव जैसे फीचर्स जुड़ने के बाद इस कार की बिक्री में बढ़ोतरी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार हैं स्पेसिफिकेशन

    - मर्सिडीज़ जीएलए 220डी में 2143 सीसी का इन लाइन 4-सिलंडर डीज़ल इंजन लगा है, जो कि 170ps की पावर के साथ 350nm का टार्क जनरेट करता है।
    - यह इंजन 7जी-डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है, जो कि 4-मैटिक टेक्नोलॉज़ी के जरिये चारों पहियों में पावर सप्लाई करता है।
    - जीएलए 220डी 7.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।
    - जीएलए 220डी में ‘एक्टिविटी एडिशन’ की ब्रांडिंग की गई है। इसके साथ ही कार की साइड प्रोफाइल में ब्लैक स्टीकर, क्रोम लाइनिंग दी गई है।
    - माउंटेन ग्रे कलर के विकल्प के साथ इस कार में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिये गये हैं।
    - केबिन में मौजूदा जीएलए वाले फीचर्स के अलावा 8-इंच का मीडिया डिस्प्ले और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन वाला सिस्टम जोड़ा गया है।
    - साथ ही की-लैस गो स्टार्ट फीचर फीचर्स, ईज़ी पैक टेलगेट, रेन-सेंसिंग वाइपर्स भी जोड़े गए हैं।
    - कार को खास बनाने के लिए एक्स्ट्रा फीचर्स में मल्टीपल स्टोरेज़ फैसिलिटी और बूट में 12 वोल्ट का पावर सॉकेट दिये गये हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner