2019 Maruti WagonR CNG वेरिएंट में हुई लॉन्च, पेट्रोल वेरिएंट से 65 हजार रु. महंगी

Maruti Suzuki ने छुपछाप अपनी डुअल-फ्यूल CNG विकल्प के साथ WagonR को लॉन्च कर दिया है। यह केवल बेस वेरिएंट में मौजूद है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 09:55 AM (IST) Updated:Sun, 03 Mar 2019 10:00 AM (IST)
2019 Maruti WagonR CNG वेरिएंट में हुई लॉन्च, पेट्रोल वेरिएंट से 65 हजार रु. महंगी
2019 Maruti WagonR CNG वेरिएंट में हुई लॉन्च, पेट्रोल वेरिएंट से 65 हजार रु. महंगी

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki ने छुपछाप अपनी डुअल-फ्यूल CNG विकल्प के साथ WagonR को लॉन्च कर दिया है। यह केवल बेस वेरिएंट में मौजूद है, जिसमें LXI CNG की कीमत 4.84 लाख रुपये रखी है। वहीं, LXI (O) CNG की कीमत 4.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। यह स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट से करीब 65,000 रुपये महंगी है। CNG विकल्प सिर्फ 1.0 लीटर इंजन ऑप्शन में दिया गया है जो पुराने WagonR में दिया था और यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। पेट्रोल इंजन पर यह कार 22.5kmpl का माइलेज और CNG पर यह 33.45km/kg का माइलेज देती है।

CNG में Wagon R की पावर

Maruti Wagon R CNG तीन कलर वेरिएंट - व्हाइट, सिल्वर और ग्रे में उतारी जाएगी, जबकि कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट में 6 कलर ऑप्शन दिए हैं। इसका 1.0 लीटर CNG के-सीरीज इंजन 59bhp की पावर और 70Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, पेट्रोल इंजन में यह 67bhp की पावर और 90Nm का टॉर्क देता है। CNG इंजन सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा।

पेट्रोल इंजन की पावर

2019 Maruti Suzuki Wagon R दो इंजन में उपलब्ध है। 1.0 लीटर का K-सीरीज इंजन है 67 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर का K12B इंजन 82 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) का भी विकल्प ग्राहकों को मिलता है। 2019 Maruti Suzuki Wagon R की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.18 लाख रुपये है, जो टॉप एंड-मॉडल पर 5.69 लाख रुपये तक जाती है। लॉन्च के एक महीने बाद अब भी नई Maruti Wagon R पर ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 2-3 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Hyundai और Maruti की इन SUVs की डिमांड बढ़ी, अब तक बिकीं लाखों यूनिट्स

Tata Hexa नए अवतार में हुई लॉन्च, जानें कंपनी ने क्या किए बदलाव

chat bot
आपका साथी