Year Ender 2018: ये हैं इस साल लॉन्च हुई टॉप 3 अल्ट्रा लग्जरी SUV

जानें 2018 में लॉन्च हुई टॉप 3 अल्ट्रा लग्जरी SUV के बारे में, जिन्हें बाजार में सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिली हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 27 Dec 2018 12:27 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 06:00 PM (IST)
Year Ender 2018: ये हैं इस साल लॉन्च हुई टॉप 3 अल्ट्रा लग्जरी SUV
Year Ender 2018: ये हैं इस साल लॉन्च हुई टॉप 3 अल्ट्रा लग्जरी SUV

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। पिछले कुछ वर्षों में 2018 ऐसा साल रहा है, जिसमें भारी मात्रा में SUV लॉन्च की गई हैं। किफायती सब-कॉम्पैक्ट SUV से लेकर बड़ी 7 सीटर एसयूवी तक कई बड़े बदलाव के साथ एंट्री लेवल SUV से लेकर लग्जरी SUV तक भी कई बड़े लॉन्च देखे गए हैं। आज हम आपको अपनी इस खबर में 2018 में लॉन्च हुई टॉप 3 अल्ट्रा लग्जरी SUV के बारे में बताने जा रहे हैं।

Rolls Royce Cullinan
कीमत - 6.95 करोड़ रुपये

ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी ने अपनी पहली ऑल-टेर्रेन व्हीकल रोल्स रॉयल कल्लिनन हाल ही में लॉन्च की है। नई कल्लिनन लग्जरी एसयूवी का सबसे सही अर्थ है और रोल्स रॉयस के नए 'आर्किटेक्सट ऑफ लग्जरी' या एल्यूमीनियम स्पेसफ्रेम मंच पर बनाई गई है, जो नई जनरेशन फेंटम के साथ साझा किया गया है। नई रोल्स-रॉयस कल्लिनन विभिन्न इलाकों और मौसम की स्थित में कुछ कठोर परीक्षण से गुजर चुकी है। इसमें 6.75 लीटर V12 इंजन दिया गया है जो 563bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक एसयूवी के रूप में रोल्स-रॉयस में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

Mercedes-AMG G63
कीमत - 2.19 करोड़ रुपये

Mercedes-Benz इंडिया देश में लग्जरी एसूयवी को लेकर निश्चित रूप से काम कर रही है और कंपनी ने G63 फ्लैगशिप एसयूवी को हाई-एंड एसयूवी खरीदारों को टार्गेट करते हुए लॉन्च किया है। Mercedes-AMG G63 में 4 लीटर V8 बाई-टर्बो इंजन दिया गया है जो G63 में मौजूद 5.5 लीटर V8 को रिप्लेस करता है। यह इंजन 6000rpm पर 585bhp की पावर और 2500-3500rpm पर 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 4.5 सेकंड़ का वक्त लगता है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कार की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है। Mercedes-AMG G63 भारत में कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भी आती है जिसके चलते अतिरिक्त इंपोर्ट ड्यूटी टैक्स दिखता है।

Lamborghini Urus
कीमत - 3 करोड़ रुपये

Lamborghini Urus भारत में इस साल जनवरी महीने में लॉन्च हुई थी। खास बात यहां ये थी कंपनी ने अपनी Urus को ग्लोबल लॉन्च के मजह 38 दिनों में इसे भारत में लॉन्च किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की डिलिवरी के लिए ग्राहकों को 9 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में मजेदार बात यह है कि भारतीय ग्राहक इस कार के लिए इतना इंतजार करने को तैयार हैं। Lamborghini Urus SUV में पावर के लिए नया 4.0-लीटर V8 ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है। कार र्निमार्ताओं के इतिहास में यह पहला टर्बो है। इसका टर्बोचार्ज्ड इंजन 641 bhp का मैक्सिमम पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह SUV महज 3.6 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है।

यह भी पढ़ें:

Year Ender 2018: ये हैं इस साल लॉन्च हुई 5 परफॉर्मेंस कारें

Santro से Marrazzo तक, ये हैं 2018 में लॉन्च हुई टॉप 5 कारें

chat bot
आपका साथी