Move to Jagran APP

1.53 करोड़ रुपये की कीमत पर BMW ने लॉन्‍च की नई M4 Competition M xDrive, जानें क्‍या है खासियत

लग्‍जरी वाहन निर्माता BMW भारत में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर करती है। कंपनी की ओर से नई कूपे M4 Competition M xDrive को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। इसे कितने दमदार इंजन के साथ लाया गया है। बाजार में इसका किनसे मुकाबला होगा। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Thu, 02 May 2024 02:59 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 02:59 PM (IST)
BMW M4 Competition M xDrive को 1.53 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्‍च किया गया।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जर्मनी की लग्‍जरी वाहन निर्माता BMW की ओर से भारतीय बाजार में नई गाड़ी को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से M4 Competition M xDrive को आधिकारिक तौर पर भारत में लाया गया है। हम इस खबर में आपको BMW M4 Competition M xDrive के फीचर्स, इंजन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

BMW ने लॉन्‍च की M4 Competition M xDrive

जर्मनी की लग्‍जरी कार कंपनी BMW ने देश में M4 Competition M xDrive कूपे को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की यह गाड़ी काफी बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आई है।

कितना दमदार इंजन

BMW M4 Competition M xDrive में कंपनी ने तीन लीटर का एम ट्विन पावर टर्बो एस58 छह सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन को दिया है। इस इंजन से गाड़ी को 530 हॉर्स पावर और 650 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन से कार को इतनी ताकत मिलती है जिससे इसे सिर्फ 3.5 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्‍पीड पर चलाया जा सकता है। ड्राइविंग के लिए इसमें एफिशियंट, स्‍पोर्ट और स्‍पोर्ट प्‍लस मोड्स को दिया गया है। M4 Competition M xDrive में आठ स्‍पीड स्‍टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन को दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Mileage के मामले में भी बेहतर होगी नई Maruti Swift 2024, जानें पुरानी जेनरेशन के मुकाबले कैसी होगी नई गाड़ी

कैसे हैं फीचर्स

BMW M4 Competition M xDrive में एक्टिव सीट वेंटिलेशन, एडेप्टिव एलईडी लाइट्स, नई सीएसएल स्‍टाइल टेललाइट्स, एम लोगो, एम ग्राफिक्‍स, कार्बन फाइबर रूफ, 19 औश्र 20 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, एम कम्‍पाउंड ब्रेकिंग सिस्‍टम, एम कार्बन एक्‍सटीरियर पैकेज, कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले के साथ 8.5 ओएस, हीटेड सीट्स, हरमन कार्डन सराउंड साउंड के साथ 16 स्‍पीकर, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्‍टेंट प्‍लस, लेन कंट्रोल असिस्‍ट, बीएमडब्‍ल्‍यू ड्राइव रिकॉर्डर, हेड अप डिस्‍प्‍ले, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और पैसेंजर हेड एयरबैग, डीएससी, एबीएस, एएससी, एमडीएम, सीबीसी, डीबीसी, डीएससी जैसे फीचर्स को दिया जा रहा है।

कंपनी के अधिकारियों ने कही यह बात

BMW इंडिया के अध्‍यक्ष विक्रम पाहवा ने कहा कि एम की कोई सीमा नहीं है। नई BMW M4 Competition M xDrive वास्तव में बीएमडब्ल्यू एम के सर्वश्रेष्ठ - अजेय शक्ति, अविश्वसनीय हैंडलिंग और स्पोर्टी स्टाइल का प्रतीक है। कार बेहतर डायनैमिज्‍म और प्रीमियम अपील को दिखाती है, जो इसके इंडीपेंडेंट, परफॉर्मेंस ओरिएंटिड पर्सनैलिटी को दिखाती है। यह वास्तव में एक एलीट स्‍पोर्टिंग आइकन है। नई बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन एम एक्सड्राइव की असाधारण इंजीनियरिंग सड़क और रेसट्रैक दोनों जगहों पर अविश्वसनीय ड्राइविंग क्षमता और उत्कृष्ट शक्ति प्रदान करती है।

कितनी है कीमत

BMW M4 Competition M xDrive को भारत में 1.53 करोड़ रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

यह भी पढ़ें- 230 KMPH की टॉप स्‍पीड और कई खूबियों के साथ लॉन्‍च हुई BMW i5 M60 xDrive, जानें कितनी है रेंज और कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.