Year Ender 2018: ये हैं इस साल लॉन्च हुई 5 परफॉर्मेंस कारें
जानें उन पांच परफॉर्मेंस कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल लॉन्च हुई हैं
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। वर्ष 2018 के दौरान हमने एसयूवी, सेडान और हैचबैक सभी सेगमेंट में काफी सारे लॉन्च देखे हैं। इतना ही नहीं, लग्जरी कार सेगमेंट में भी कई कारें लॉन्च हुई हैं और इनमें कुछ परफॉर्मेंस कारें भी हैं जिनकी इस साल काफी चर्चाएं हुई हैं। आज हम आपको अपनी इस खबर में उन पांच परफॉर्मेंस कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल लॉन्च हुई हैं।
Ferrari Portofino

फरारी पोर्टफिनो दुनिया में फरारी की एंट्री-लेवल फरारी है और यह कूपे प्लेटफॉर्म के साथ एक मेटल फोल्डिंग रूफ के साथ आती है जो अपारदर्शिता पेश करती है। नई पोर्टफोनि में बेहतरीन डिजाइन दिया गया है और इसमें पावर स्पेसिफिकेशन के तौर पर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 600bhp की पावर जनरेट करता है।
Aston Martin Vantage

एस्टन मार्टिन वैन्टेज प्रसिद्ध ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी की नई कार है और इसे AMG GT रेंज के आधार पर बनाया गया है। नई वैन्टेज में 4-लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 503bhp की पावर और 685Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और यह रियर व्हील्स को पावर सप्लाई करता है। नई वैन्टेज को 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में 3.5 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 315kmph है।
Mercedes-AMG E63s 4MATIC+

![]()
इसे रफ्तार के मामले में Beast भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इसमें दिया गया 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन 603bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 3 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है और ड्राइवर्स पैकेज के साथ इसकी टॉप स्पीड 300kmph है।
BMW M5

नई BMW M5 पुराने मॉडल के मुकाबले लंबी और ज्यादा पावरफुल है। इस कार में 4.4 लीटर ट्विनOटर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 591bhp की पावर और 750Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 3.4 सेकंड का वक्त लेता है और इसकी टॉप स्पीड मर्सिडीज E63 के समाना ही है। बता दें यह पहली ऑल-व्हील-ड्राइव M5 है।
Audi RS5

Audi RS5 भारत में आज के समय में परफॉर्मेंस कूपे के नाम से जानी जाती है। नई RS5 में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है जो 444bhp की पावर और 600Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नई ऑडी RS5 को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 3.9 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 250kmph है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।