Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BMW, Audi और Ford की ये कारें अगले साल भारत में होंगी लॉन्च

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 24 Dec 2018 10:49 AM (IST)

    भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च होंगी ये तीन स्पोर्ट्स कारें

    BMW, Audi और Ford की ये कारें अगले साल भारत में होंगी लॉन्च

    नई दिल्ली (नई दिल्ली)। आज हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन स्पोर्ट्स कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल नहीं बल्कि अगले साल भारत में लॉन्च होंगी। इन कारों को लेकर अभी से ही सोशल मीडिया और इंटरनेट पर कई दावे किए जा रहे हैं। तो जानते हैं कि क्या होंगे इन कारों के अनुमानित फीचर्स और लॉन्चिंग डेट। इसके साथ यह भी जानते हैं कि भारत में क्या कीमत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW 8 Series

    BMW 8 Series के कई संभावित फीचर्स को लेकर पहले से ही सोशल मीडिया और ऑन लाइन इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है। ऐसे में अगर रिपोर्ट्स का मानें तो यह कार पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में लॉन्च होगी। इनमें ग्राहकों को 4.4-लीटर का पेट्रोल इंजन और 3.0-लीटर का डीजल इंजन विकल्प में मिलेगा। वहीं, कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये से लेकर 1.4 करोड़ रुपये तक हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BMW 8 Series 2019 के आखिर में लॉन्च हो सकती है।

    Ford Mustang Facelift

    Ford Mustang Facelift में पावर के लिए 5-लीटर का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्पोर्ट्स कार अगले साल यानी की 2019 के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। वहीं, कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत कीमत करीब 80 लाख रुपये होगी।

    Audi TT Facelift

    रिपोर्ट्स की मानें तो Audi TT Facelift में पावर के लिए 2.0-लीटर का इंजन दिया जाएगा। इसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत करीब 68 लाख रुपये होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी इस कार को अगले साल(2019) के बीच में इसे भारत में लॉन्च कर सकती है।  

    यह भी पढ़ें:

    भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

    सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

    अमिताभ से लेकर कैटरीना तक, इन 7 Bollywood स्टार्स के पास हैं दुनिया की सबसे बेहतरीन कारें