Royal Enfield को नहीं मिला भारतीय ग्राहकों का साथ, जून में 54% घटी बिक्री

Royal Enfield की जून 2019 में 55082 बाइक्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई है जो जून 2018 के मुकाबले 54 फीसद कम है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 08:13 PM (IST)
Royal Enfield को नहीं मिला भारतीय ग्राहकों का साथ, जून में 54% घटी बिक्री
Royal Enfield को नहीं मिला भारतीय ग्राहकों का साथ, जून में 54% घटी बिक्री

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield ने जून 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने जून 2019 में अपनी कुल 58,339 बाइक्स की बिक्री की है। इसकी तुलना अगर जून 2018 से की जाए, तो इस महीने कंपनी के कुल 74,477 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस दौरान Royal Enfield की बिक्री में 22 फीसद की गिरावट आई है। वहीं, अगर घरेलू बाजार में बिक्री की बात करें, तो Royal Enfield ने जून 2019 में अपनी कुल 55,082 बाइक्स की बिक्री है। इसकी तुलना अगर जून 2018 से की जाए, तो कंपनी ने 72,588 मोटरसाइकिल्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 54 फीसद की भारी गिरावट आई है।

Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

हालांकि, निर्यात में कंपनी को बढ़त हासिल हुई है। Royal Enfield ने जून 2019 में 3257 यूनिट्स का निर्यात किया है। इसकी तुलना अगर जून 2018 से की जाए, तो कंपनी ने 1889 मोटरसाइकिल्स का निर्यात किया है। पिछले साल के मुकाबले कंपनी की निर्यात में 72 फीसद की भारी बढ़ोतरी आई है।

मई में देखी गई थी गिरावट

Royal Enfield की मई 2019 में कुल 62,371 बाइक्स की बिक्री की थी। इसकी तुलना अगर मई 2018 से की जाए, तो इस महीने कंपनी के कुल 74,697 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस दौरान Royal Enfield की बिक्री में 16.5 फीसद की गिरावट आई। वहीं, निर्यात की बात करें, तो Royal Enfield ने मई 2019 में 450 यूनिट्स का निर्यात किया था।

वहीं, अगर घरेलू बाजार में बिक्री की बात करें, तो Royal Enfield ने मई 2019 में अपनी कुल 60,211 बाइक्स की बिक्री थी। इसकी तुलना अगर मई 2018 से की जाए, तो कंपनी ने 72,510 मोटरसाइकिल्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 17 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी।

Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण   

chat bot
आपका साथी