रेट्रो स्टाइल वाली Regent No. 1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अगले साल होगी लॉन्च, नहीं चुरा सकेंगे चोर

Regent मोटरसाइकिल ने हाल ही में कंपनी का पहला प्रोडक्ट रेट्रो-स्टाइल वाली Regent No. 1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 01:19 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 01:19 PM (IST)
रेट्रो स्टाइल वाली Regent No. 1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अगले साल होगी लॉन्च, नहीं चुरा सकेंगे चोर
रेट्रो स्टाइल वाली Regent No. 1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अगले साल होगी लॉन्च, नहीं चुरा सकेंगे चोर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। स्वीडन-बेस्ड Regent मोटरसाइकिल एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जिसने हाल ही में कंपनी का पहला प्रोडक्ट रेट्रो-स्टाइल वाली Regent No. 1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया है। इसका प्रोडक्शन प्रोटोटाइप 10 मई, 2019 को MC Massan Swedish मोटरसाइकिल फेयर में पेश किया गया है और इवेंट के दौरान इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। कंपनी अपनी Regent No. 1 का कमर्शियल लॉन्च मई 2020 में करेगी। इस बाइक की कीमत 9,500 यूरो (करीब 7.5 लाख रुपये) है जिसमें पहले 100 बाइक्स खरीदने वालों को 10 फीसद डिस्काउंट मिलेगा। Regent ने पहले ही इस बाइक की प्री-ऑर्डर्स कंपनी की वेबसाइट पर शुरू कर दिए हैं।

Regent No. 1 में रियर हब मोटर लगी हुई है जो 11bhp से लेकर 20bhp की पावर देगी। इसकी टॉप स्पीड 120 kmph है। कंपनी इसमें 72 V और 80 Ah पैक की बैटरी देगी और इसकी क्षमता 6 kWh की है। यह सिंगल चार्ज पर 150 km तक का सफर तय कर सकती है। बाइक का वजन 130 किलोग्राम है और इसमें स्लीट फ्रेम, स्टैंडर्ड टेलिस्कॉपिक फॉर्क और डुअल रियर शॉक्स दिए गए हैं, जो कि क्रोम वाले कॉयलओवर स्प्रिंग्स के साथ आते हैं। इसमें 18-इंच के स्पोक्ड व्हील्स के साथ स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो ABS और रिजनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आते हैं।

रेट्रो स्टाइलिंग के अलावा Regent No. 1 कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इंस्ट्रूमेंट पैनल में डिजिटल टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा बाइक में बिल्ट-इन GPS के साथ geofencing फीचर दिया जाएगा, जिसके चलते चोर इसकी चोरी नहीं कर पाएंगे। प्राइज टैग ज्यादा है और Regent मोटरसाइकिल सक्रिय रूप से निवेशकों के लिए भी देख रहा है।

यह भी पढ़ें:

Ford ने रिकॉल की Aspire, Figo, Freestyle और Endeavour, जानें कैसे चेक करें अपनी कार

Maruti Suzuki के Nexa डीलरशिप्स को हुए चार साल, देशभर में मौजूद हैं 363 आउटलेट्स

chat bot
आपका साथी