Maruti Suzuki और Mahindra की बिक्री में दिसंबर 2019 में हुई बढ़ोतरी

दिसंबर 2019 में Maruti Suzuki और Mahindra की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है यहां हम आपको इनकी सेल्स के बारे में बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 07:49 PM (IST)
Maruti Suzuki और Mahindra की बिक्री में दिसंबर 2019 में हुई बढ़ोतरी
Maruti Suzuki और Mahindra की बिक्री में दिसंबर 2019 में हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दिसंबर माह ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए बिक्री के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इसी बीच दो कार निर्माता कंपनियों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। Maruti Suzuki और Mahindra & Mahindra की बिक्री में दिसंबर, 2019 में काफी बढ़ोतरी हुई है।

Maruti Suzuki

देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने बीते साल दिसंबर, 2019 में 1,24,375 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि दिसंबर, 2018 में बिकी 1,21,479 यूनिट्स के मुकाबले 2.4 फीसद बढ़ोतरी है।

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार मारुति सुजुकी डिजायर है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में मारुति सुजुकी डिजायर में पहला 1197cc का 4 सिलेंडर वाला BSVI पेट्रोल इंजन है जो कि 6 हजार Rpm पर 61 kW की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें दूसरा 1248cc का 4 सिलेंडर वाला BSVI डीजल इंजन है जो कि 4 हजार Rpm पर 55.2 kW की पावर और 2 हजार Rpm पर 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती कीमत 5,82,613 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

Mahindra & Mahindra

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने बीते साल दिसंबर, 2019 में 15,691 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि दिसंबर, 2018 में बिकी 15,091 यूनिट्स के मुकाबले 4 फीसद गिरावट है।

भारतीय बाजार में Mahindra की सबसे ज्यादा लोकप्रिय SUV महिंद्रा स्कॉर्पियो है।

इंजन और पावर के मामले में Mahindra Scorpio में पहला 2523cc का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 75 Bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में दूसरा 2179cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 120 Bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Mahindra Scorpio की शुरुआती कीमत 9,95,960 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: 28km का माइलेज देने वाली इस किफायती Sedan पर Maruti दे रही तगड़ा डिस्काउंट

यह भी पढ़ें: पेट्रोल की बढ़ती कीमत से राहत देगा Hero का ये Electric Scooter, ये कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट 

chat bot
आपका साथी