Lamborghini Urus: 3 करोड़ रुपये वाली इस SUV के लिए क्यों 9 महीने और करना होगा इंतजार

Lamborghini Urus SUV की डिलिवरी के लिए ग्राहकों को 9 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 01:45 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 01:45 PM (IST)
Lamborghini Urus: 3 करोड़ रुपये वाली इस SUV के लिए क्यों 9 महीने और करना होगा इंतजार
Lamborghini Urus: 3 करोड़ रुपये वाली इस SUV के लिए क्यों 9 महीने और करना होगा इंतजार

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Lamborghini Urus भारत में इस साल जनवरी महीने में लॉन्च हुई थी। खास बात यहां ये थी कंपनी ने अपनी Urus को ग्लोबल लॉन्च के मजह 38 दिनों में इसे भारत में लॉन्च किया था। Lamborghini की पहली स्पोर्ट्स SUV भारत समेत दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हुई। कार का पहला लॉन्च के महज कुछ दिनों के भीतर बिक गया।

बढ़ती मांग को देखते हुए Lamborghini ने ग्लोबली कार की डिलीवरी बढ़ाया। हालांकि, इस दौरान भारत में इसकी डिलिवरी पर असर पड़ा। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की डिलिवरी के लिए ग्राहकों को 9 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में मजेदार बात यह है कि भारतीय ग्राहक इस कार के लिए इतना इंतजार करने को तैयार हैं।

Lamborghini Urus SUV की कीमत 3 करोड़ रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे तेज चलने वाली SUV है। कंपनी के मुताबिक इस कार की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर है। इस कार में पांच लोग बैठ सकते हैं। इसमें एडाप्टिव एयर सस्पेशन, एक्टिव डैम्पिंग, 4-व्हील ड्राइव और 4-व्हील स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Lamborghini Urus SUV में पावर के लिए नया 4.0-लीटर V8 ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है। कार र्निमार्ताओं के इतिहास में यह पहला टर्बो है। इसका टर्बोचार्ज्ड इंजन 641 bhp का मैक्सिमम पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

Lamborghini Urus सेंट्रल टॉरसन 4 व्हील ड्राइव (4X4) के साथ आती है। यह SUV महज 3.6 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है। Lamborghini Urus में लगे स्पेशल कार्बोसिरामिक डिस्क ब्रेक्स की वजह से इसका ब्रेकिंग सिस्टम कमाल का है। इसे ऐसे समझा जा सकता है कि कार की ब्रेक लगाने पर यह केवल 33.7 मीटर में 100 से 0 की रफ्तार पर आ जाती है। 

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

अमिताभ से लेकर कैटरीना तक, इन 7 Bollywood स्टार्स के पास हैं दुनिया की सबसे बेहतरीन कारें

chat bot
आपका साथी