लॉन्च से पहले KTM 790 Duke भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

KTM 790 Duke के लॉन्च होने के इंतजार कर रहे हैं और इसे नए बैच को स्पाई शॉट के जरिए देखा गया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 06:15 PM (IST)
लॉन्च से पहले KTM 790 Duke भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर
लॉन्च से पहले KTM 790 Duke भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में हम KTM 790 Duke के लॉन्च होने के इंतजार कर रहे हैं और इसे नए बैच को स्पाई शॉट के जरिए देखा गया है। नई तस्वीर में यह बिल्कुल साफ नजर आ रही है और इसमें इंडिया-स्पेसिफिक एस्सेसरी दी गई हैं, यानी आप रेडिएटर के पास कॉन्पैक्ट क्रैश गार्ड देख सकते हैं। भारत में अब फ्रंट नंबर प्लेट अनिवार्य कर दी गई है, इसलिए हेडलाइट के ऊपर ज्यादा स्पेस भी देख सकते हैं। इसके अलावा पिलियन राइडर के लिए सारी ग्रिल भी दी गई है। इसके अलावा माना जा रहा है कंपनी ने इसमें प्रीमियम हार्डवेयर का इस्तेमाल किया है, जिसमें फुल LED लाइटिंग और TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल है।

KTM 790 Duke में बिल्कुल नया डेवेलेप्स 799cc पैरेलेल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड LC8c इंजन दिया जाएगा, जो कि BS-IV मानकों से लैस होगा। यह इंजन 9,000 rpm पर 105 PS की पावर और 8,000 rpm पर 86 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होगा।

इसके अलावा फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें राइड-बाय-वायर भी दे सकती है जिसमें चार राइडिंग मोड्स - Sport, Street, Rain और Track मिलेंगे। इसके अलावा रियर में एक मोनोशॉक और फ्रंट में 43 mm फॉर्क्स दिए जाएंगे, जो कि WP वाले होंगे। सेफ्टी के तौर पर बाइक में इलेक्ट्रॉनिक राइडर एयर पैकेज दिया जाएगा जो कि स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, कॉर्नरिंग ABS, व्हीली कंट्रोल और मोटर स्लिप रेगुलेशन (MSR) दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:

Renault Kwid इलेक्ट्रिक Maruti WagonR EV से कम कीमत में हो सकती है लॉन्च

Steelbird हेलमेट्स तेजी से कर रही विस्तार, ISI हेलमेट के लिए लोगों को करेगी जागरुक

chat bot
आपका साथी