क्या Creta और Harrier पर भारी पड़ेगी Kia Seltos, खरीदने से पहले जानें 10 बड़ी बातें

Kia Seltos एक दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो कि पावरफुल इंजन से लैस और इसके फीचर्स बेहद खास हैं। हम आपको यहां आपके यह बता रहे हैं कि Kia Seltos क्यों खास है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 03:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 03:29 PM (IST)
क्या Creta और Harrier पर भारी पड़ेगी Kia Seltos, खरीदने से पहले जानें 10 बड़ी बातें
क्या Creta और Harrier पर भारी पड़ेगी Kia Seltos, खरीदने से पहले जानें 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दक्षिण कोरिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Kia Motors ने भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Seltos लॉन्च कर दी है। किया सेल्टोस एक दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो कि पावरफुल इंजन से लैस और इसके फीचर्स बेहद खास हैं। भारत में Seltos का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और आज जाकर यह इंतजार पूरा हुआ है। हम आपको यहां आपके यह बता रहे हैं कि Kia Seltos क्यों खास है।

Kia Motors ने भारतीय बाजार में अपनी पहली कार Seltos के जरिए एंट्री की है।

भारतीय बाजार में Seltos का मुकाबला टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और हुंडई क्रेटा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा।

किया सेल्टोस की महज 5 सप्ताह में 35 हजार से ज्यादा बुकिंग्स हुई हैं, जिससे इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रेज पता चलता है।

कीमत की बात की जाए तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 9.69 से लेकर 15.99 लाख रुपये तके है।

किया सेल्टोस को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में तैयार किया जाएगा। किया 160 शहरों में 265 डीलरशिप्स से कारों की बिक्री करेगी। साथ ही कंपनी का लक्ष्य 2021 तक कुल 350 डीलरशिप्स तैयार करना है।

यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिट स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट एंड रियर सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है।

किया सेल्टोस BS-VI इंजन होने के बावजूद Kia ने अन्य BS-IV कारों के मुकाबले लागत कम करने के बहुत प्रयास किए हैं।

किया सेल्टोस के साथ 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी है, जिसे ऑप्शन के तौर पर 2 साल आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

इंजन की बात की जाए तो किया सेल्टोस में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। पहला 1.5 लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.5 लीटर डीजल और तीसरा 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।

सेल्टोस में 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7 स्पीड डीसीटी का भी फीचर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: बरसात के मौसम में टू-व्हीलर के लिए अपनाएं ये टिप्स, रहोगे सुरक्षित

ये भी पढ़ें: नकली Helmet हो सकता है आपके लिए खतरनाक, हमेशा ऐसे खरीदें ISI प्रमाणित हेल्मेट

chat bot
आपका साथी