Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली Helmet हो सकता है आपके लिए खतरनाक, हमेशा ऐसे खरीदें ISI प्रमाणित हेल्मेट

    अगर आप बाजार में Helmet खरीदने जा रहे हैं तो हमेशा यह ध्यान दें कि हेल्मेट ISI प्रमाणित ही होना चाहिए क्योंकि इससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि हेल्मेट मजबूत है।

    By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Thu, 08 Aug 2019 05:19 PM (IST)
    नकली Helmet हो सकता है आपके लिए खतरनाक, हमेशा ऐसे खरीदें ISI प्रमाणित हेल्मेट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप टू-व्हीलर वाहन चलाते हैं तो आपको हेल्मेट खरीदते वक्त काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि हेल्मेट अगर मजबूत नहीं होगा तो राइडर और पीछे बैठी सवारी को सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएगा। अगर आप बाजार में हेल्मेट खरीदने जा रहे हैं तो हमेशा यह ध्यान दें कि हेल्मेट ISI प्रमाणित ही होना चाहिए, क्योंकि इससे यहा सुनिश्चित हो जाता है कि हेल्मेट मजबूत है। आज के समय में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ही आप हेल्मेट खरीद सकते हैं और जब भी हेल्मेट खरीदें तो उसे पूरी तरह चेक कर सकते हैं कि वह मजूबत है या नहीं है। आज हम आपको बाजार में कुछ मजबूत ISI प्रमाणित हेल्मेट्स के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार लोग सस्ते के चक्कर में सड़कों के किनारे बिक रहे हेल्मेट को खरीद लेते हैं। यह हेल्मेट दिखने में मजबूत होते हैं, लेकिन क्या ऐसे हेल्मेट वाकई में सेफ्टी कर सकते हैं। हेल्मेट पहनने से हमारा सिर कवर होता है यानि कि ऐसे में थोड़े पैसों के चक्कर में जीवन की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहिए और हमेशा मजबूत और Isi प्रमाणित हेल्मेट ही खरीदना चाहिए। हेल्मेट खरीदते वक्त Isi का मार्क जरूर चेक करें और जब पूरी तरह भरोसा हो जाए तो ही हल्मेट खरीदें।

    स्टीलबर्ड (Steelbird)

    स्टीलबर्ड के हेल्मेट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ही खरीद सकते हैं।

    फुलफेस हेल्मेट- स्टीलबर्ड के फुलफेस वाले Adonis Torq Mat Black With Blue हेल्मेट की कीमत करीब 1,629 रुपये है।

    ओपन फेस हेल्मेट- स्टीलबर्ड के ओपन फेस वाले SB-43 Yo Yo Sport Mat White With Red की कीमत करीब 1,499 रुपये है।

    Steelbird के मजबूत हेल्मेट खरीदने के लिए क्लिक करें

    स्टड्स (Studds)

    फुलफेस हेल्मेट- स्टड्स के फुलफेस वाले SHIFTER D1 DECOR हेल्मेट की कीमत करीब 2165 रुपये है।

    ओपन फेस हेल्मेट- स्टड्स के ओपन फेस वाले DOWNTOWN हेल्मेट की कीमत करीब 1750 रुपये है।

    Studds के हेल्मेट ऑनलाइन खरीदने के लिए करें क्लिक

    वेगा (Vega)

    फुल फेस हेल्मेट- Vega Ultra 3XL-5XL

    ओपन फेस हेल्मेट- Vega VTS1

    Vega के हेल्मेट पाने के लिए करें क्लिक

    ये भी पढ़ें: गांव और देहात में सबसे धाकड़ है ये देसी SUV, ताकत में नहीं है कोई मुकाबला

    ये भी पढ़ें: लुक में शानदार और माइलेज में दमदार हैं इस कंपनी की ये Bikes, नहीं है कोई मुकाबला

     

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप