महज 4 घंटे चार्ज होकर 60 km दौड़ेगा Hero Dash, जानें इस Electric Scooter से जुड़ी 10 बड़ी बातें

Hero इलेक्ट्रिक ने अपना नया Electric Scooter Hero Dash लॉन्च कर दिया है। आज हम आपको यहां इस Electric Scooter के बारे में 10 जरूरी बातें बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 04:05 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 04:05 PM (IST)
महज 4 घंटे चार्ज होकर 60 km दौड़ेगा Hero Dash, जानें इस Electric Scooter से जुड़ी 10 बड़ी बातें
महज 4 घंटे चार्ज होकर 60 km दौड़ेगा Hero Dash, जानें इस Electric Scooter से जुड़ी 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने अपना नया Electric Scooter Hero Dash लॉन्च कर दिया है। आज हम आपको यहां इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में 10 जरूरी बातें बता रहे हैं। आज के समय में पर्यावरण में जिस कदर प्रदूषण बढ़ता जा रहा है उसके देखते हुए पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों का अधिक इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण के लिए भी सही हैं और पेट्रोल पर होने वाले खर्चों को भी कम किया जा सकता है।

जल्द ही हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देशभर में 615 हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप्स पर जल्द उपलब्ध होगा। यह हीरो इलेक्ट्रिक के प्रोडक्ट्स में कम स्पीड सीरीज में प्रीमियम प्रोडक्ट है।

हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Dash को लीड एसिड बैटरी वर्जन के साथ भी लॉन्च करेगा, जिसकी कीमत 45 हजार से 50 हजार रुपये हो सकती है।

अधिकतम रफ्तार

अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो हीरो डैश 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है।

रेंज

रेंज की बात की जाए तो हीरो डैश सिंगल चार्जिंग पर 60 किमी की दूरी तय कर सकता है।

बैटरी

बैटरी की बात की जाए तो Hero Dash में 48V 28Ah रेटिंग वाली लीथियम-आयन बैटरी दी गई है।

चार्जिंग समय

Hero Dash की बैटरी को फास्ट चार्जर की मदद से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

एक्सटीरियर

Hero Dash में एलईडी डीआरएलएस, एलईडी हेडलाइट दी गई हैं।

फीचर

प्रीमियम के तौर पर इस स्कूटर में डिजिटल इन्फोर्मेशन कंसोल और एक USB चार्जिंग स्लॉट स्टैंडर्ड दिया गया है।

कंफर्टेबल

आरामदायक सुविधा के लिए इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर्स और रिमोट बूट अनलॉकिंग फीचर शामिल किया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Hero Dash की कीमत 62,000 रुपये है।

ये भी पढ़ें: मात्र 4,999 रुपये देकर घर ले जाएं Yamaha की ये दो शानदार Bikes, 8280 रुपये तक की करें बचत

ये भी पढ़ें: 22.7km का माइलेज देने वाली Kwid की खरीद पर मिल रही छूट, जानें कैसे उठाएं फायदा

chat bot
आपका साथी