ध्यान दें ! तैयार रखें अपना बजट 2023 के शुरुआत से ही मारुति करेगी कई धमाकेदार लॉन्चिंग, जानें डिटेल्स

वाहन निर्माता कंपनी भारत में सुजुकी जिम्नी का 5 डोर वर्जन लेकर आने वाली है। इस कार की लंबाई लगभग 3850 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm होने की है।मारुति बलेनो क्रॉस हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस कार के आने की उम्मीद बीएस6-अनुपालन बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2022 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2022 06:35 PM (IST)
ध्यान दें ! तैयार रखें अपना बजट 2023 के शुरुआत से ही मारुति करेगी कई धमाकेदार लॉन्चिंग, जानें डिटेल्स
तैयार रखें अपना बजट 2023 के शुरुआत से ही मारुति करेगी कई धमाकेदार लॉन्चिंग

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी नए मॉडल के साथ काफी तेजी से अपने एसयूवी सेगमेंट को बढ़ा रही है और बाजार की हिस्सेदारी को फिर से हासिल करने के लिए तैयार है। भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनी ने हाल के दिनों में अपनी ग्रैंड विटारा को पेश कर दिया है। वहीं कंपनी 2023 की शुरवात में इसकी नई दो एसयूवी को तैयार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, इसमें मारुति बलेनो क्रॉस और जिम्नी 5-डोर शामिल है।

मारुति बलेनो क्रॉस (MARUTI BALENO CROSS)

भारतीय बाजार में जापानी वाहन निर्माता कंपनी अगले साल एक बड़ा लॉन्च करने वाली है। ये गाड़ी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। आपको बता दें इस कार के आने की उम्मीद बीएस6-अनुपालन बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ की है। जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ लैस होगी। इसे 1.5L K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश किा जाएगा। कंपनी इस कार को प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से सेट करेगी।

ये भा पढ़ें - 

Maruti Suzuki grand vitara vs Hyundai creta : दोनों में कौन अधिक दमदार, यहां पढ़ें डिटेल्स

150-160cc bikes in India: जल्दी करें! इतने कम कीमत में खरीदें अपनी ये मनपसंद बाइक, पढ़ें डिटेल्स

मारुति जिम्नी 5-डोर (MARUTI JIMNY 5-DOOR)

वाहन निर्माता कंपनी भारत में सुजुकी जिम्नी का 5 डोर वर्जन लेकर आने वाली है। इस कार की लंबाई लगभग 3850 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm होने की है। इसमें फीचर्स के तौर पर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कई अन्य  तकनीक के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। मारुति जिम्नी 5-डोर में 1.5L K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन होगा जो 103bhp की शक्ति और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ चल सकता है। इसमें कंपनी ऑल ग्रिप AWD सिस्टम भी ऑफर कर सकती है। इसे एक नेक्सा ऑफरिंग के तहत से किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी