Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    150-160cc bikes in India: जल्दी करें! इतने कम कीमत में खरीदें अपनी ये मनपसंद बाइक, पढ़ें डिटेल्स

    150-160cc bikes in India आप अपने लिए Hero Xtreme 160R को 114270 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में खरीद सकते है। इसके साथ ही Xtreme 160R 163cc सिंगल-सिलेंडर मोटर से पावर लेता है। ये 15bhp और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 28 Sep 2022 03:41 PM (IST)
    Hero Image
    जल्दी करें! इतने कम कीमत में खरीदें अपनी ये मनपसंद बाइक

    नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। देश में कम कीमत वाली बाइक्स की डिमांड सबसे अधिक है। अगर आप अपने लिए इस त्योहारी सीजन एक नई 150-160cc बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बाइक की लिस्ट लेकर आए है, जिसे पढ़कर आप एक बेहतर बाइक अपने बजट में खरीद सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Unicorn

    भारतीय बाजार में होंडा यूनिकॉर्न आज से ही नहीं लोगों के दिलों पर कई सालो से राज करते आ रही है। आपको बता दें इस बाइक की कीमत 1,02,533 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसके ऊपरी वेरिएंट पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक के साथ काफी बुनियादी है जबकि ब्रेकिंग हार्डवेयर में सिंगल फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम यूनिट शामिल है।

    ये भी पढ़ें - 

    गाड़ी के हेडलाइट से जुड़ी ये बातें बहुत कम लोगों को मालूम, जानिए कितने प्रकार के होते हैं हेडलैम्प्स


    इस दिवाली अपने घर लाना चाहते हैं Kawasaki W175 बाइक, जानें इससे जुड़ी खास बातें

    Bajaj Pulsar 150

    होड़ा यूनिकॉर्न के साथ बाजाज पल्सर 150 लोगों के दिलो पर कई समय से राज करते आ रही है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1,03,731 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यह आपको 149.9cc सिंगल-सिलेंडर मोटर के साथ मिलती है। इसके इंजन  को 13.8bhp और 13.25Nm के लिए ट्यून किया गया है।  यह टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग से लैस है। इसके ब्रेकिग हार्डवेयर में सिंगल फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम/डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता है।

    आखिर क्यों खरीदी जाए Maruti Suzuki Grand Vitara? जानें इस कार से जुड़ी सभी खास बातें

    Hero Xtreme 160R

    आप अपने लिए Hero Xtreme 160R को 1,14,270 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में खरीद सकते है। इसके साथ ही Xtreme 160R 163cc सिंगल-सिलेंडर मोटर से पावर लेता है। ये 15bhp और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अगर आप इसका एक्सटी वेरिएंट लेते है तो ये पूरी तरह से डिजिटल कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है।