Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki grand vitara vs Hyundai creta : दोनों में कौन अधिक दमदार, यहां पढ़ें डिटेल्स

    Maruti Suzuki grand vitara vs Hyundai creta भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर हुंडई क्रेटा किआ सेल्टोस वोक्सवैगन ताइगुन स्कोडा कुशाक और एमजी स्टोर से है। आज हम आपके लिए मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा की तुलना लेकर आए है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 28 Sep 2022 05:20 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Suzuki grand vitara vs Hyundai creta : दोनों में कौन अधिक दमदार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।भारतीय बाजार में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें इस कार की कीमत 10.45 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की  कीमत 19.65 लाख रुपये तक जाती है। इसके वेरिएंट्स के रूप में सिग्मा, डेल्टा, अल्फा, अल्फा, जीटा और जीटा प्लस जैसे ट्रिम्स चुनने का मौका मिलता है। आप इस कार को मारुति के नेक्सा डिलस पर से जाकर खरीद सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki grand vitara इंजन 

    कंपनी ने इस कार में स्ट्राक हाइब्रिड के साथ  1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसका मोटर 80.2PS/141Nm का है, पेट्रोल इंजन मिलाकर पावर का आउटपुट 116 PS का है। वहीं इसके बैटरी को चार्ज करने के लिए इंजन पावर और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कुल तीन डाईविग मोड़ मिलते है - हाइब्रिड, पेट्रोल और ईवी वहीं हुंडई क्रेटा में पेट्रोल,  टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता है।

    ये भी पढ़ें - 

    150-160cc bikes in India: जल्दी करें! इतने कम कीमत में खरीदें अपनी ये मनपसंद बाइक, पढ़ें डिटेल्स

    गाड़ी के हेडलाइट से जुड़ी ये बातें बहुत कम लोगों को मालूम, जानिए कितने प्रकार के होते हैं हेडलैम्प्स

    Hyundai creta इंजन

    आपको बता दें हुंडई क्रेटा में कंपनी डीजल इंजन का ऑप्शन देती है।  115 PS 1.5-लीटर डीजल इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ हो सकता है। डिजल के साथ -साथ इसमें पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक टार्क जनरेट करता है।

    Maruti Suzuki grand vitara को  AWD ऑप्शन मिलता है

    इस कार में कंपनी ने ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम का ऑप्शन उपलब्ध  है। माइल्ड हाइब्रिड के पेट्रोल वेरिएंट को  AWD  के साथ चुना जा सकता है।

    Maruti Suzuki grand vitara फीचर्स 

    कंपनी ने इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स दिए है। Maruti Grand Vitara में LED DRLs, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 17-इंच व्हील्स, और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक स्टैण्डर्ड है। इसके साथ ही इसमें  360-डिग्री कैमरा और  हेड-अप डिस्प्ले और हिल डिसेंट कंट्रोल भी मिलता है।

    Hyundai Creta  फीचर्स

    कंपनी ने इस कार में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पावर्ड ड्राइवर सीट और बोस की ओर से एक साउंड सिस्टम भी मिलता है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ और साउंड सिस्टम और ऑल-ब्लैक थीम का केबिन भी मिल सकता है।