Hero की Splendor iSmart बनी भारत की सबसे खास बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Hero Splendor iSmart भारत की पहली BS-6 सर्टिफाइड बाइक बन चुकी है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 10:50 AM (IST)
Hero की Splendor iSmart बनी भारत की सबसे खास बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
Hero की Splendor iSmart बनी भारत की सबसे खास बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Splendor iSmart भारत की पहली BS-6 सर्टिफाइड बाइक बन चुकी है। Hero MotoCorp की Hero Splendor iSmart को टेस्टिंग के बाद इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) की तरफ से BS-6 सर्टिफिकेशन दिया गया है। BS-6 कम्प्लायंट वाली Hero Splendor iSmart को कंपनी के जयपुर सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेकनोलॉजी (CIT) पर डिजाइन और डिवेलप किया गया है। बता दें कि किसी भी निर्माता को BS6 सर्टिफिकेशन के लिए भारतीय एजेंसीज जैसे ICAT, ARAI और GARC से सर्टिफाइड होना पड़ेगा। Hero Splendor iSMART + IBS के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 56,280 है।

परफॉर्मेंस

Hero Splendor iSMART में पावर के लिए 109.15सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, OHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 6.7Kw की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 9 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

ब्रेकिंग फीचर्स

Hero Splendor iSMART के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

सस्पेंशन

Hero Splendor iSMART के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 5-स्टेप एडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर दिया है।

डायमेंशन

Hero Splendor iSMART की लंबाई 2015 मिलीमीटर, चौड़ाई 770 मिलीमीटर और ऊंचाई 1055 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1245 मिलीमीटर है। वहीं, इसका कर्ब वजन 115 किलोग्राम है।

इस मौके पर ICAT के डायरेक्टर दिनेश त्यागी ने कहा, " BS-6 सर्टिफिकेशन पानी वाली भारत की पहली टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बनने पर हम Hero MotoCorp को बधाई देते हैं। कंपनी की Splendor iSmart मोटरसाइकिल को टाइप अप्रुवल सर्टिफिकेट ईशू किया गया है, जो Hero MotoCorp की तरफ से डिवेलप और डिजाइन की गई है। पिछले साल ICAT ने भारत में पहला हेवी कॉमर्शियल व्हीकल (HCV) सेगमेंट में BS-6 अप्रुवल दिया था।"

Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी