Hero के इस Scooter को 999 रुपये में घर ले जाने का मौका, जानें और क्या मिल रहा है फ्री

Hero Duet Scooter को अगर आप इस समय खरीदते हैं तो इसे खरीदना आपके लिए बहुत आसान हो सकता है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 12:38 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 12:38 PM (IST)
Hero के इस Scooter को 999 रुपये में घर ले जाने का मौका, जानें और क्या मिल रहा है फ्री
Hero के इस Scooter को 999 रुपये में घर ले जाने का मौका, जानें और क्या मिल रहा है फ्री

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो अपने स्कूटर Hero Duet को खरीद पर ग्राहकों को खास ऑफर दे रही है। अगर आप इस समय Hero Duet को खरीदते हैं तो इसे खरीदना आपके लिए बहुत आसान हो सकता है। यानि कि आपको एक साथ मोटी रकम देने की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ रुपये देकर ही आप इसे अपना बना सकते हैं और बाकि का पैसा आसान ईएमआई के जरिए दे सकते हैं।

पावर और स्पेसिफिकेशन

पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Hero Duet में 109.9 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रॉक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट वाले इस स्कूटर में शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Hero Duet की लंबाई 1830mm, चौड़ाई 726mm, ऊंचाई 1139mm, व्हीबलेस 1245mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm, कुल वजन 116 किलो है। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक, हाइड्रोलिक शॉक एब्सॉर्बर्स और रियर में यूनिट स्विंग विद स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक डंपर सस्पेंशन दिए गए हैं।

कलर ऑप्शन और फीचर्स

कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्कूटर पर्ल सिल्वर व्हाइट, कैंडी ब्लैजिंग रेड, ग्रैस ग्रे मैट वर्नियर ग्रे और पैंथर ब्लैक में उपलब्ध है। फीचर्स की बात की जाए तो इस स्कूटर में हमेशा चालू रहने वाली हैडलैंप, मैटल बॉडी, एक्सटरनल फ्यूल फिलिंग, इंटीग्रेटिड ब्रेकिंग और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ बूट लाइट दी गई है।

कीमत और ऑफर

कीमत की बात करें तो Hero Duet की एक्स शोरूम कीमत 48,280 रुपये है। ऑफर की बात करें तो Hero Duet को मात्र 999 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। इस स्कूटर पर 6.99 फीसद प्रति वर्ष की दर से ब्याज का ऑफर है। इसके साथ में आकर्षक सर्विस ऑफर दिया जा रहा है। 2 गुना गुडलाइफ बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। वहीं अगर इस स्कूटर को Paytm से बुक करते हैं तो 8500 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नकली Helmet हो सकता है आपके लिए खतरनाक, हमेशा ऐसे खरीदें ISI प्रमाणित हेल्मेट

यह भी पढ़ें: BSVI लागू होने के बाद 2020 से महंगी होंगी पेट्रोल कारें, अभी खरीदना होगा फायदेमंद

chat bot
आपका साथी