आपकी पुरानी Bike भी देगी नई जैसा माइलेज, बस फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

Bike के माइलेज को बिल्कुल नए जैसा करने के लिए आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं। इन तरकीबों को फॉलो करने के बाद आपको खुद लगने लगेगा की बाइक का माइलेज बढ़ गया है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 05:33 PM (IST)
आपकी पुरानी Bike भी देगी नई जैसा माइलेज, बस फॉलो करें ये सिंपल टिप्स
आपकी पुरानी Bike भी देगी नई जैसा माइलेज, बस फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपकी बाइक भी कंपनी द्वारा तय माइलेज नहीं दे रही है या बाइक के कम माइलेज से परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज के समय में पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो ऐसे में आम आदमी यही चाहता है कि उसकी जेब पर कम असर हो। हम आपको बाइक के माइलेज को बिल्कुल नए जैसा करने के लिए आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं। इन तरकीबों को फॉलो करने के बाद आपको खुद लगने लगेगा की बाइक का माइलेज पहले के मुकाबले ठीक हो गया है।

बाइक की सर्विस

बाइक की समय पर सर्विस करवाना बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इससे पूरी बाइक में किसी तरह की खराबी है या नहीं इसेक बारे में पता चल जाता है। जब आप नियमित रूप से बाइक की सर्विस करवाएं तो उसमें इंजन ऑयल बदलता रहेगा, चेन टाइट होती रहेगी और पूरी बाइक की अच्छी तरह से सफाई होती रहेगी। अगर आप नियमित रूप से बाइक की सर्विस करवाते रहेंगे तो इंजन हमेशा नए जैसा रहेगा और आप ज्यादा माइलेज प्राप्त कर पाएंगे।

एक्सलेरेटर

एक्सलेरेटर बहुत ज्यादा अहम है और इससे माइलेज बहुत हद तक तय होती है। अगर आप ज्यादा या कम एक्सलेरेटर देते हैं तो इससे माइलेज प्रभावित होता है तो हमेशा सामान्य गति पर बाइक को चलाना चाहिए। कई बार एक्सलेरेटर अटकता या खराब हो जाता है तो इसे सही समय पर बदल लीजिए, इससे माइलेज ठीक हो जाएगा।

हल्के टायर्स का इस्तेमाल

बाइक में हमेशा हल्के टायर्स का इस्तेमाल करना चाहिए इससे इंजन पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा और बाइक का माइलेज भी सही रहेगा। कुछ लोग बाइक में भारी भरकम टायर्स लगवा लेते हैं, जिससे माइलेज प्रभावित होता है।

ये भी पढ़ें: दशकों से Royal Enfield की इस Bike का जलवा है बरकरार, अलग-अलग स्टाइल में मॉडिफाइ करके चलाते हैं लोग

ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में कार के साथ हमेशा रखें ये 5 चीजें, नहीं आएगी कभी परेशानी 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी