Move to Jagran APP

Super Bike Sale: 500 सीसी से बड़े इंजन वाली बाइक्‍स की April 2024 में कैसी रही बिक्री, जानें कौन-सी बाइक बनीं भारतीयों की पसंद

देश में हर महीने लाखों की संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। लेकिन 500 सीसी और उससे ज्‍यादा की क्षमता वाली Super Bike को भी काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक April 2024 के दौरान देश में किस कंपनी की ओर से कितनी Super Bike Sale की गई हैं। किन बाइक्‍स को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Thu, 23 May 2024 06:00 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 06:00 PM (IST)
April 2024 में Super Bikes की बिक्री कैसी रही। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में बड़ी संख्‍या में लोग Super Bike को चलाना पसंद करते हैं। Siam की रिपोर्ट के मुताबिक April 2024 के दौरान 500 सीसी और उससे ज्‍यादा क्षमता वाली बाइक्‍स की Sale कैसी रही। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

500 से 800 सीसी की कैसी रही बिक्री

500 से 800 सीसी Super Bike सेगमेंट में होंडा, कावासाकी, रॉयल एनफील्‍ड, सुजुकी और ट्रायम्‍फ की बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक April 2024 के दौरान इस सेगमेंट में Super Bike Sale पिछले साल के मुकाबले थोड़ी बेहतर रही है। 500 से 800 सीसी की बाइक्‍स की कुल 3278 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि इससे पहले April 2023 के दौरान इसी सेगमेंट में कुल बिक्री 3068 यूनिट्स की थी। इस सेगमेंट में होंडा सीबीआर 650एफ, निंजा 650, सुपर मीटियोर 650, 650 ट्विन और स्‍ट्रीट ट्रिपल जैसी Super Bikes आती हैं।

800 से 1000 सीसी बाइक्‍स की भी रही मांग

800 से 1000 सीसी बाइक सेगमेंट में कावासाकी निंजा एच2 एसएक्‍स, ट्रॉयम्‍फ की बोनविले टी100 और स्‍पीड जैसी बाइक्‍स आती हैं। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने में इस सेगमेंट में कुल 153 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 99 बाइक्‍स की बिक्री हुई थी।

यह भी पढ़ें- TVS iQube ST Vs Ather Rizta Z: टीवीएस या एथर में से किस Electric Scooter को खरीदना है बेहतर, जानें डिटेल

एक हजार सीसी से ज्‍यादा बड़ी Super Bike की कम हुई बिक्री

भारत में लीटर क्‍लास और उससे ऊपर के इंजन की क्षमता वाली बाइक्‍स की भी बिक्री होती है। हीरो मोटोकॉर्प हॉर्ले डेविडसन की बाइक्‍स की भारत में बिक्री करती है। जिनमें 1200 एक्‍स 48, नाइटस्‍टर, पैन अमेरिका, सुजुकी हायाबूसा और ट्रॉयम्‍फ की बोनविले बॉबर जैसी Super Bike की बिक्री होती है। सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक April 2024 के दौरान भारतीय बाजार में इस सेगमेंट की कुल 73 बाइक्‍स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल April 2023 में इस सेगमेंट की कुल बिक्री 111 यूनिट्स रही थी।

यह भी पढ़ें- MG Comet Review: कैसी है देश की सबसे सस्‍ती Electric Car, क्‍या खरीदने में होगा फायदा या हो सकता है नुकसान, जानें डिटेल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.