Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दशकों से Royal Enfield की इस Bike का जलवा है बरकरार, अलग-अलग स्टाइल में मॉडिफाइ करके चलाते हैं लोग

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 01 Aug 2019 08:19 AM (IST)

    Royal Enfield की दमदार बाइक Bulletट देश में दशकों से पसंद की जा रही है और वर्तमान में यह बाइक 5 अलग-अलग वेरिेएंट में उपलब्ध है।

    दशकों से Royal Enfield की इस Bike का जलवा है बरकरार, अलग-अलग स्टाइल में मॉडिफाइ करके चलाते हैं लोग

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक बुलेट देश में दशकों से पसंद की जा रही है और वर्तमान में तो इसकी सबसे ज्यादा डिमांड है। वर्तमान में बुलेट ‎Bullet 350, ‎Bullet 500, ‎Bullet 350 ES और ‎Bullet Trials 350 वेरिएंट में उपलब्ध है। यह बाइक अधिक उम्र वालों से लेकर युवाओं तक को पसंद आती है। यहां तक कई सेलिब्रिटी भी बुलेट चलाते हुए नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BULLET 350

    इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 346 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 5250 आरपीएम पर 19.8 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक काफी दमदार है। यह किक स्टार्ट बाइक है।

    BULLET 500

    इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 499 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 5250 आरपीएम पर 27.2 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 41.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक काफी दमदार है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक है।

    Bullet 350 ES

    इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 346 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 5250 आरपीएम पर 19.8 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक काफी दमदार है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक है।

    BULLET TRIALS WORKS REPLICA - 350

    इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस बाइक में 346 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 5250 आरपीएम पर 19.8 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक काफी दमदार है।

    BULLET TRIALS WORKS REPLICA - 500

    इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस बाइक में 499 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 5250 आरपीएम पर 27.2 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 41.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक काफी दमदार है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में कार के साथ हमेशा रखें ये 5 चीजें, नहीं आएगी कभी परेशानी

    ये भी पढ़ें: बरसात के मौसम में टू-व्हीलर के लिए अपनाएं ये टिप्स, रहोगे सुरक्षित

     

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप