Maruti Suzuki की नई Wagon R इन 5 मायनों में है सबसे खास

2019 Maruti Suzuki Wagon R इस साल जनवरी महीने में लॉन्च हुई थी। तीसरे जेनरेशन वाली यह कार कंपनी की Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 08:35 AM (IST)
Maruti Suzuki की नई Wagon R इन 5 मायनों में है सबसे खास
Maruti Suzuki की नई Wagon R इन 5 मायनों में है सबसे खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2019 Maruti Suzuki Wagon R इस साल जनवरी महीने में लॉन्च हुई थी। तीसरे जेनरेशन वाली 2019 Wagon R कंपनी की Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है। यह देखने में ग्लोबल वेरिएंट से अलग है। Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने 2019 Wagon R को 7 वेरिएंट्स के साथ भारत में लॉन्च किया था। 2019 Wagon R की शुरुआती कीमत 4.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.8 लाख रुपये तक जाती है। आज हम आपको इस कार से जुड़ी पांच ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसे पहले से और भी खात बनाती है। डालते हैं एक नजर,

Heartect Platform क्यों है खास?

Maruti Suzuki की 2019 Wagon R एडवांस्ड 5th जेनरेशन Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है। बता दें कि Heartect प्लेटफॉर्म पर Ignis, Dzire, Baleno और नई Ertiga जैसी कारें काम करती हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले 2019 Wagon R के भार को घटाया गया है। इसके साथ ही इसमें नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

नए इंजन में क्या है खास?

नई Wagon R में 1.0-लीटर K10 इंजन के साथ नया 1.2-लीटर K-सीरीज इंजन भी दिया गया है। बता दें कि 1.2-लीटर K-सीरीज इंजन Swift, Dzire और Ignis जैसी कारों में इस्तेमाल किया जाता है। 1.0-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 67 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 90 Nm की मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है।

1.2-लीटर K-सीरीज इंजन 6000 आरपीएम पर 82 PS की पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm की मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। 1.0 लीटर इंजन 22.5 Km/l और 1.2-लीटर इंजन 21.5 Km/l की माइलेज देता है।

Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल में क्या है खास?

Maruti Suzuki ने अपनी 2019 Wagon R का Zxi वेरिएंट भी उतारा है, जो केवल 1.2-लीटर इंजन में आता है। इसका टॉप-स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, 2 स्पीकर्स, ड्यूर एयरबैग्स, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स शामिल हैं।

नया इंफोटेनमेंट सिस्टम

यह पहली बार है जब Wagon R में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple CarPlay और Android Auto को स्पोर्ट करता है। इस नए सिस्टम में वॉयस कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स दिए गए हैं, जिससे पहले के मुकाबले इसमें बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। हालांकि, लोवर-स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल में टच-स्क्रीन सिस्टम नहीं मिलता है, लेकिन यह SmartPlay के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB, Aux-in फीचर्स के साथ आता है।

बड़ा डायमेंशन और बूट स्पेस

2019 Wagon R की लंबाई 3655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। पुराने वर्जन से इसकी तुलना की जाए, तो इसकी लंबाई और चौड़ाई की बढ़ाया गया है जबकि, इसकी ऊंचाई कम की गई है।

इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है। पुरानी वर्जन में इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर था। पुराने मॉडल के मुकाबले इसके बूट स्पेस को 180 लीटर की जगह बढ़ाकर 341 लीटर किया गया है।

Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम         

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी