Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रिप पूरी करने में ढीली हो जाती है जेब, तो इन छोटे-छोटे तरीकों से ट्रेवल के दौरान करें बचत

    ट्रिप पर जेब ढीली होने से बचाएं! जानें छोटे-छोटे तरीके जिनसे आप ट्रैवल के दौरान बचत कर सकते हैं। बजट में स्टे कैसे बुक करें ग्रुप में घूमने के फायदे और ऑफर्स का लाभ उठाना सीखें। पहले से प्लानिंग करके और किचन सुविधा वाली जगह तो चुनकर आप यादगार ट्रिप को किफायती बना सकते हैं।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 07 May 2025 12:12 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रिप के दौरान ऐसे करें बचत (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। छुट्टियों में अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमना भला किसे पसंद नहीं आता। खासकर गर्मियों में घूमने का अपना अलग ही मजा होता है, लेकिन कई बार ऐसी ट्रिप करने के बाद अक्सर जेब ढीली हो जाती है, जिससे घूमने का मजा किरकिरा हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही हम ट्रिप एंजॉय करने की बजाय अपने हिसाब-किताब में ही लगे रहते हैं। ऐसे में आप ट्रैवलिंग को छोटे-छोटे ट्रिक्स के साथ बजट फ्रेंडली भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बचत के साथ करें यादगार ट्रिप प्लान:

    यह भी पढ़ें-  गर्मी की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो भारत की ये 5 जगहें हैं एकदम परफेक्ट

    बजट में ऐसे बुक करें स्टे

    आजकल रुकने के लिए पूरा घर ही रेंट पर मिल जाता है। आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या एप के जरिए इसे बुक कर सकते हैं। ऐसे कई टूरिस्ट प्लेस हैं, जहां आपको रुकने के लिए इस तरह की व्यवस्था मिल जाएगी। इसमें आपको सिर्फ कमरा ही नहीं बल्कि पूरा घर ही मिल जाता है, जहां लिविंग एरिया और गार्डन जैसी सुविधा भी होती है। अगर आप परिवार के साथ या ग्रुप में ट्रैवल कर रहे हैं, तो ये ऑप्शन आपको होटल से सस्ता पड़ेगा।

    ग्रुप में जाना पड़ता है सस्ता

    चाहे रुकने की बात हो, ट्रांसपोर्ट की, सोलो ट्रैवलर्स को ग्रुप में सफर कर रहे लोगों की तुलना में ज्यादा ही खर्च करना पड़ता है। इसलिए कई सारे परिवार हर साल इकट्ठे घूमने जाने का प्लान बनाते हैं और इस दौरान मौज-मस्ती करने के साथ-साथ काफी बचत भी कर लेते हैं।

    ऑफर्स लेना ना भूलें

    अगर आपकी कोई मेंबरशिप है, जिस पर ऑनलाइन बुकिंग पर छूट मिल रही है, तो इसका फायदा उठाना न भूलें। इससे होटल या टिकट की बुकिंग पर काफी बचत की जा सकती है। साथ ही आपको जगह न मिलने की चिंता भी नहीं होगी।

    पहले प्लान करें

    अगर किसी टूरिस्ट प्लेस पर काफी सारी एक्टिविटी है और उसकी बुकिंग पहले से कराने की सुविधा है, तो आप भी ऐसा कर सकते हैं। इससे अचानक आपको रेट बढ़ने का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा और आपको उसके चार्जेस पहले से पता होंगे। इस तरह आप अपने बजट के हिसाब से एक्टिविटी चुन सकते हैं।

    किचन या फ्रिज जैसी सुविधा

    अगर आप किसी जगह पर ज्यादा दिन रुकने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो रुकने के लिए ऐसी जगह चुनें जिनके पास किचन, फ्रिज या माइक्रावेव की सुविधा हो। आप लोकल स्टोर से फ्रेश सब्जियां, ग्रॉसरी लाकर रख सकते हैं और दिन में कम से कम एक या दो मील उसी जगह ले सकते हैं। आप अपने साथ सैंडविच या ऐसी कोई चीज बनाकर पैक भी कर सकते हैं। इससे आउटसाइड खाने का खर्च सीमित होगा और आप हेल्दी भी खा पाएंगे।

    रीयूजेबल बॉटल साथ ले जाएं

    आप अपने साथ रीयूजेबल बॉटल भी रखें। इससे आप बॉटल को दोबारा रीफिल भी कर सकते हैं। इससे न केवल आप ढेरों पैसे बचा पाएंगे, बल्कि प्लास्टिक कचरा भी कम होगा।

    यह भी पढ़ें-  दिल्ली-एनसीआर से बेहद करीब हैं ये 4 खूबसूरत जगहें, वीकेंड ट्रिप के लिए हैं बेस्ट