Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekend Travel Tips: दिल्ली-एनसीआर से बेहद करीब हैं ये 4 खूबसूरत जगहें, वीकेंड ट्रिप के लिए हैं बेस्ट

    अगर आप दिल्ली एनसीआर से छुट्टी का आनंद लेना चाहते हैं तो यहां से पास की 4 जगहें (Delhi NCR Travel Tips) आपके लिए परफेक्ट हैं। चाहे वन्यजीव देखना हो ऐतिहासिक किलों का अनुभव लेना हो या पहाड़ों की शांति में समय बिताना हो ये जगहें आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगी। तो इस वीकेंड पैक करें अपना बैग और निकल पड़ें इन जगहों पर एक शानदार ट्रिप के लिए।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Tue, 06 May 2025 04:57 PM (IST)
    Hero Image
    Delhi-NCR के आस-पास की इन जगहों पर बनाएं वीकेंड पर घूमने का प्लान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वीकेंड पर छुट्टी का आनंद लेने (Weekend Travel Trips) के लिए दिल्ली एनसीआर में रहने वालों के पास कई शानदार ऑप्शन्स (Delhi NCR travel Destinations) हैं। अगर आप नेचर, इतिहास और एडवेंचर का मजा लेना चाहते हैं, तो यहां से पास में ही 4 बेहतरीन जगहें हैं, जहां आप छोटी ट्रिप पर जा सकते हैं (Delhi Travel Tips)। ये सभी जगहें (Best Weekend Retreats Near Delhi) दिल्ली के काफी पास हैं और वीकेंड पर घूमने के लिए बेस्ट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलादेओ नेशनल पार्क (भरतपुर, राजस्थान)

    (Picture Courtesy: Instagram)

    दिल्ली से लगभग 220 किलोमीटर दूर स्थित कोलादेओ नेशनल पार्क, जिसे भरतपुर बर्ड सैंक्चुअरी के नाम से भी जाना जाता है, प्रकृति प्रेमियों और बर्ड वॉचर्स के लिए स्वर्ग है। यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी है।

    क्यों जाएं?

    • पक्षियों की 370+ प्रजातियां, जिनमें साइबेरियन क्रेन, स्पॉन बिल्ड स्टॉर्क और किंगफिशर शामिल हैं।
    • साइकिल राइड और बोड राइडिंग का आनंद।
    • विंटर माइग्रेशन (नवंबर-फरवरी) में हजारों माइग्रेटरी बर्ड्स देखने को मिलते हैं।

    कैसे पहुंचें?

    • सड़क मार्ग- दिल्ली से करीब 4-5 घंटे की ड्राइव।
    • ट्रेन- भरतपुर जंक्शन तक पहुंचकर टैक्सी ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: भारत की इन 4 जगहों पर एक साथ नजर आते हैं पहाड़ और समुद्र, खूबसूरत होता है नजारा

    नीमराना (राजस्थान)

    (Picture Courtesy: Instagram)

    दिल्ली से महज 120 किलोमीटर दूर स्थित नीमराना एक ऐतिहासिक और शांत हिल फोर्ट है, जो वीकेंड गेटवे के लिए परफेक्ट है।

    क्यों जाएं?

    • नीमराना फोर्ट पैलेस- 15वीं शताब्दी का ऐतिहासिक किला, जो अब हेरिटेज होटल है।
    • जिपलाइनिंग और कैम्पिंग का मजा।
    • अलवर के किलों (भानगढ़, सिलिसेढ़) के लिए बेस कैंप।

    कैसे पहुंचें?

    • सड़क मार्ग- दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 3 घंटे की ड्राइव।
    • ट्रेन- अलवर तक ट्रेन से जाकर टैक्सी लें।

    जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखंड)

    (Picture Courtesy: Instagram)

    टाइगर स्पॉटिंग और जंगल सफारी के लिए मशहूर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क दिल्ली से 250 किलोमीटर दूर है। यह भारत का पहला नेशनल पार्क है और रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए मशहूह है।

    क्यों जाएं?

    • जंगल सफारी (जीप, हाथी सफारी) में बाघ, हाथी और हिरण देखने का मौका।
    • रिवर राफ्टिंग (कोसी नदी) और बर्ड वॉचिंग।
    • ढिकाला जोन में रहने का अनोखा अनुभव।

    कैसे पहुंचें?

    • सड़क मार्ग- दिल्ली से 5-6 घंटे की ड्राइव।
    • ट्रेन- रामनगर स्टेशन तक ट्रेन से जाएं।

    लैंसडाउन (उत्तराखंड)

    (Picture Courtesy: Instagram)

    दिल्ली से 250 किलोमीटर दूर स्थित लैंसडाउन एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो भीड़-भाड़ से दूर शांति की तलाश करने वालों के लिए परफेक्ट है।

    क्यों जाएं?

    कैसे पहुंचें?

    • सड़क मार्ग- दिल्ली से 6-7 घंटे की ड्राइव।
    • ट्रेन- कोटद्वार तक ट्रेन से जाकर टैक्सी लें।

    यह भी पढ़ें: द‍िल्‍ली वालों के ल‍िए बेस्‍ट हैं 12 Hill Station, वीकेंड पर लगा आएं चक्‍कर; तरोताजा हो जाएगा द‍िमाग