Jim Corbett National Park: जिम कॉर्बेट का सफर फिर हुआ महंगा, सफारी और नाइट स्टे के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये
Jim Corbett National Park night Stay and safari कार्बेट पार्क का सफर फिर महंगा हो गया है। पर्यटकों को सफारी कराने वाली पंजीकृत जिप्सियों का तीन साल बाद शुल्क बढ़ा दिया गया है। डे-सफारी के लिए 200 रुपये प्रति जिप्सी का शुल्क बढ़ाया गया है। कार्बेट पार्क के ढिकाला बिजरानी ढेला झिरना दुर्गादेवी गिरिजा पर्यटन जोन में पर्यटक सफारी करते हैं।

जागरण संवाददाता,
मैदान में बढ़ा तापमान, पर्यटकों से गुलजार हुए पहाड़
अप्रैल अपने साथ बढ़ता हुआ तापमान लेकर आ गया है। मैदानी क्षेत्रों में उमस का प्रभाव बढ़ रहा है और फिर गुलजार होने लगा है शीतल पहाड़। इस समय मैदानी क्षेत्र से पर्यटकों का रुख बागेश्वर के पर्यटन स्थलों की ओर है। कौसानी, बैजनाथ तथा बागनाथ नगरी पर्यटकों से गुलजार है।
बागेश्वर नगर का तापमान अधिक रहता है, इसलिए पर्यटक बाबा बागनाथ के दर्शन के बाद कौसानी या बैजनाथ को लौट रहे हैं। मौसम साफ रहने से हिमालय की श्रृंखलाएं अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही है। ट्रेकिंग के शौकीनों का रुख पिंडारी की ओर है।
दिल्ली, महाराष्ट्र, कोलकाता, मुंबई, गुजरात, राजस्थान, जयपुर, हरियाणा आदि स्थानों के पर्यटकों की पहली पसंद कौसानी है। इसलिए सप्ताहांत ही नहीं, बल्कि यह खास हिल स्टेशन पूरे सप्ताह गुलजार है। यहां का तापमान इस समय 20 से 25 डिग्री के बीच है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।