Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Black Friday और कैसे हुई इसकी शुरुआत? क्यों मिलता है इस दिन भारी डिस्काउंट

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 05:03 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर इन दिनों हर तरफ बस Black Friday का ही जिक्र हो रहा है। इस खास मौके पर कई दुकाने और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स भारी डिस्काउंट(Black Friday discounts) भी देती हैं। हर दिन हर साल थैंक्सगिविंग के अगले दिन मनाया जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे हुए दिन की शुरुआत और इससे जुड़ी सभी खास बातें।

    Hero Image
    कब और कैसे हुई ब्लैक फ्राइडे की शुरुआत? (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क,नई दिल्ली। ब्लैक फ्राइडे हर साल अमेरिका में मनाया जाता है। यह दिन हर साल थैंक्सगिविंग के बाद आने वाला शुक्रवार को मनाया जाता है। इसी क्रम में इस साल 29 नवंबर को यह दिन सेलिब्रेट किया जाएगा। यह दिन आमतौर क्रिसमस शॉपिंग सीजन की शुरुआत होता है। यही वजह है कि इन दिनों हर शॉपिंग साइट पर आपको भारी डिस्काउंट का ऑफर देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों का आप हर जगह ब्लैक फ्राइडे और इस मौके पर मिलने बारे भारी डिस्काउंट (Black Friday discounts) के बारे में देख रहे होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर ब्लैक फ्राइड (Black Friday history) और शॉपिंग साइट्स पर मिल रहे डिस्काउंट का एक-दूसरे से क्या कनेक्शन है। आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि क्या है Black Friday और क्या है इसके सेल और डिस्काउंट (Black Friday shopping trends) से कनेक्शन-

    यह भी पढ़ें-  दुनिया भर में थैंक्सगिविंग के मौके पर तैयार की जाती हैं ये टेस्टी डिशेज

    क्या है ब्लैक फ्राइडे?

    ब्लैक फ्राइडे मुख्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया जाता है। इस दिन को हर साल थैंक्सगिविंग के अलगे दिन मनाते हैं। अमेरिका में प्रचलित यह दिन पिछले कुछ समय से दुनिया के अन्य हिस्सों में मनाया जाने लगा है। इस दिन के साथ ही ऑफिशियली फेस्टिव सीजन यानी क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो जाती हैं और ब्लैक फ्राइडे के साथ ही क्रिसमस के लिए खरीदारी भी शुरू हो जाती है। यही वजह है कि इस खास मौके पर दुकानदारों और अलग-अलग शॉपिंग वेबसाइट्स द्वारा लोगों को भारी छूट मिलती है।

    क्यों मनाया जाता है ब्लैक फ्राइडे?

    इस शब्द की शुरुआत 1960 और 1970 के दशक में फिलाडेल्फिया पुलिस ने की थी। दरअसल, इस शब्व का इस्तेमाल पुलिस ने थैंक्सगिविंग के अगले दिन शहर में अराजक दृश्यों का वर्णन करने के लिए किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि एक तरफ जहां लोग फेस्टिव माहौल में वीकेंड पर क्रिसमस की खरीदारी और अपने करीबियो के साथ अपनी छुट्टियों का मजा ले रहे थे, तो वहीं सकड़ों पर जमा हुई भारी भीड़ को संभालने के लिए पुलिसकर्मियों को लगातार काम करना पड़ रहा था।

    ऐसे में अपने कभी न खत्म होने वाले काम को बताते के मकसद से पुलिसकर्मियों ने इस दिन को ब्लैक फ्राइडे का नाम दिया। हालांकि, खुदरा विक्रेताओं ने इस शब्द के नकारात्मक अर्थ को नापसंद करते हुए इस "बिग फ्राइडे" का नाम देने की कोशिश की, लेकिन "ब्लैक फ्राइडे" के नाम से भी प्रचलित हो गया।

    वर्तमान में क्या है इस दिन के मायने?

    मौजूद समय में ब्लैक फ्राइडे दुनिया भर में खरीदारी के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक माना जाता है। इस दिन दुकानों और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स दोनों जगहों पर भारी छूट दी पेशकश दी जाती है। अब यह एक सांस्कृतिक और आर्थिक घटना बन गया है, जो उपभोक्तावाद, सौदों और फेस्टिव सीजन में खरीदारी का प्रतीक है। भले ही इस दिन की शुरुआत अराजक या नकारात्मक रही, लेकिन अब यह दुकानदारों और खरीदारों दोनों के लिए एक खास दिन बन गया है।

    यह भी पढ़ें-  इस खास वजह से हुई थी Thanksgiving Day मनाने की शुरुआत, यहां पढ़ें क्यों है यह इतना खास