Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year सेल‍िब्रेशन के ल‍िए स‍िर्फ गाेवा ही नहीं, भारत के 5 Beaches भी हैं परफेक्‍ट

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 05:09 PM (IST)

    गोवा के अलावा ऐसे कई Beach हैं जो न्‍यू ईयर पार्टी के ल‍िए परफेक्‍ट डेस्टिनेशन (New Year Celebrations on Beaches) हैं। आप यहां नए साल का स्वागत जश्‍न के साथ कर सकते हैं। ये बीच न स‍िर्फ खूबसूरत हैं बल्कि आपको एक अलग और खास अनुभव भी देंगे। अगर आप भीड़भाड़ से दूर कहीं और नए साल का स्‍वागत करना चाहते हैं तो यहां जाने की प्‍लान‍िंग कर सकते हैं।

    Hero Image
    New Year Celebration के ल‍िए परफेक्‍ट हैं ये Beaches। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। साल 2024 लगभग खत्‍म ही होने वाला है। लोगों ने 2025 यानी कि‍ नए साल को वेलकम करने के ल‍िए प्‍लान‍िंग शुरू कर दी है। गोवा न्‍यू ईयर की पार्टी के ल‍िए फेमस डेस्‍ट‍िनेशन है। यहां Beach पर लोग खूब इंजॉय करते हैं। ये जगह नाइट लाइफ और नए साल की पार्टी के ल‍िए परफेक्‍ट है। कई लोगों ने यहां नया साल मनाने की प्‍लान‍िंग भी कर ली है। हालांक‍ि New Year पर यहां इतनी भीड़ होती है क‍ि पैर तक रखने की जगह नहीं म‍िलती है। फ्लाइट्स से लेकर होटल के रूम के रेट आसमान छू रहे होते हैं। ये हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप नए साल पर क‍िसी बीच पर ही पार्टी करना चाहते हैं तो हम आपको भारत में मौजूद कुछ Beaches के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप न्‍यू ईयर सेल‍िब्रेट कर सकते हैं। यहां आप फैमि‍ली, फ्रेंड्स, कपल्‍स क‍िसी के भी साथ जा सकते हैं। आइए उन बीच के बारे में जानते हैं-

    गोकर्ण, कर्नाटक

    गोवा का सब्‍सटीट्यूट देखें तो कर्नाटक का गोकर्ण एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यह जगह अपनी शांति, सुंदरता के लिए जानी जाती है। यहां ओम बीच, कुदले बीच और हाफ मून बीच पर आप नए साल की पार्टी सेल‍िब्रेट कर सकते हैं। यहां की खूबसूरती नए साल को और यादगार बना देगी। यहां आपको फोटोज क्‍ल‍िक कराने के ल‍िए भी बेहतर व्‍यू म‍िलेगा। आप यहां सेल्‍फी, ग्रुप फोटो ले सकते हैं।

    राधानगर बीच, अंडमान

    अंडमान का राधानगर बीच को एशिया के सबसे Sea Beach में ग‍िना जाता है। यहां का व्‍हाइट डेजर्ट, क्रिस्टल क्‍ल‍ियर वॉटर और ग्रीनरी नए साल को इंजॉय करने के लि‍ए परफेक्‍ट है। आपको यहां बहुत कम भीड़ म‍िलेगी। आप यहां नए साल पर कई सारे वॉटर स्‍पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: ऊंचे पहाड़ पर लाल चट्टानों से घि‍रा है USA का ये प्रार्थना स्‍थल, World War-II से जुड़ा है इत‍िहास

    कन्याकुमारी बीच, तमिलनाडु

    कन्याकुमारी बीच पर Arabian Sea, बे ऑफ बंगाल और Indian Ocean मिलते हैं। आप नए साल पर यहां सनराइज और सनसेट का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। यहां हर साल New Year सेल‍िब्रेट करने वालों की भीड़ लगती है। ये जगह इतनी खूबसूरत है क‍ि आप यहां की वाद‍ियों में खो ही जाएंगे।

    मांडवी बीच, गुजरात

    गुजरात का मांडवी बीच उन सभी के लिए परफेक्ट डेस्‍ट‍िनेशन है जो सुकून और शांति चाहते हैं। यहां आप ऊंट की सवारी का मजा ले सकते हैं। सनसेट का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। नए साल के जश्‍न के ल‍िए ये एकदम परफेक्‍ट जगह है।

    चेराई बीच, केरल

    केरल का चेराई बीच टूर‍िस्‍ट की पहली पसंद होती है। नेचर लवर्स यहां नया साल मनाने के ल‍िए जा सकते हैं। यहां पर समुद्र की लहरें आपको अलग ही दुन‍िया में ले जाएंगी। अगर आप गोवा से हटकर कोई अलग जगह तलाश रहे हैं तो ये बीच बेस्‍ट रहेगा।

    यह भी पढ़ें: लाइफ में तूफानी रोमांच चाह‍िए, तो Bungee Jumping के ल‍िए बेस्‍ट हैं भारत की ये जगहें