Bunjee Jumping से लेकर Giant Swing तक, ऋषिकेश में जरूर ट्राई करें 5 एडवेंचर स्पोर्ट्स
ऋषिकेश अब सिर्फ साधु-संतों का शहर नहीं रहा है। ये एडवेंचर लवर्स का अड्डा बन चुका है। यहां आकर आप न सिर्फ दिल की धड़कनों को तेज कर सकते हैं बल्कि खुद से एक नया कनेक्शन भी महसूस करेंगे। अगर आप भी इन दिनों ऋषिकेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार इन एडवेंचर स्पोर्ट्स (Adventure sports in Rishikesh) का मजा जरूर लेना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ऋषिकेश को योग की राजधानी के रूप में जाना जाता है। गंगा की गोद में बसा ये शहर सिर्फ एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि आज Gen-Z के लिए एडवेंचर का हॉटस्पॉट भी बन चुका है। यहां राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और फॉक्स फ्लाइंग जैसे कई एडवेंचर स्पोर्ट्स (Adventure sports in Rishikesh) का मजा लिया जा सकता है। अगर आप इसे अपने दाेस्तों के साथ ट्राई करते हैं तो मजा दोगुना हो सकता है। इन दिनाें बंजी जंपिंग के अलावा जायंट स्विंग भी खूब चर्चा में है। युवाओं में इसे लेकर दीवानगी देखने को मिलती है। इसके अलावा आप यहां सुकून भरे पल बिता सकते हैं। गंगा किनारे आप योग या मेडिटेशन कर सकते हैं। पानी में पैर डालकर कुछ देर बैठ सकते हैं। गंगा की लहरें आपको सुकून का अनुभव कराएंगी।
अगर आप भी छुट्टियों में ऋषिकेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये लेख आपके लिए है। अगर आप एडवेंचर स्पोर्ट्स का शौक रखते हैं (best adventure destinations in India) ताे हम आपको कुछ ऐसे ही साहसिक खेलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी ट्रिप यादगार हो जाएगी। आइए उन Adventures Sports के बारे में जानते हैं-
बंजी जंपिंग (Bunjee Jumping)
अगर आप ऊंचाई से कूदने की हिम्मत रखते हैं, तो ऋषिकेश (thrill sports Rishikesh) में भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म आपकाे जरूर ट्राई करना चाहिए। जब आप 83 मीटर की ऊंचाई से नीचे छलांग लगाएंगे तो इससे आपके रोम-राेम में ताजगी भर जाएगी। छलांग लगाने में थोड़ा डर लग सकता है, लेकिन एक बार आपने छलांग लगा लिया तो इससे बेहतर आपके लिए कुछ भी नहीं रहेगा।
रिवर राफ्टिंग (River Rafting)
ऋषिकेश गए हों और रिवर राफ्टिंग नहीं किया तो आपकी यात्रा अधूरी मानी जाती है। इस शहर में राफ्टिंग करने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं। इसे कई जगहों से शुरू किया जा सकता है। आपको बता दें कि इसे करने के लिए आपको 500 से 1200 तक खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि ये भी दूरी पर निर्भर करता है। यहां अलग-अलग दूरी की राफ्टिंग कराई जाती है। सबसे लंबी दूरी की राफ्टिंग कौडियाला से लेकर लक्ष्मण झूला तक 36 किलोमीटर की होती है। इसे बरसात के दिनों में बंद कर दिया जाता है।
फॉक्स फ्लाइंग (Fox Flying)
फॉक्स फ्लाइंग यानी एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ तक स्टील केबल के जरिए हवा में उड़ना होता है। यह एडवेंचर एक्टिविटी न सिर्फ मजेदार होती है, बल्कि आपको प्रकृति को ऊपर से निहारने का अनोखा मौका भी देती है। इसके लिए एक व्यक्ति को रस्सी से बांध दिया जाता है और एक किलोमीटर की केबल लाइन पर ऊपर से नीचे उतारा जाता है।
यह भी पढ़ें: आज बर्फ तो कल हरियाली, भारत के वो 8 हिल स्टेशन जहां मौसम खुद पेंट करता है खूबसूरती की नई तस्वीर
माउंटेन बाइकिंग (Mountain Biking)
अगर आपको साइकिलिंग का शौक है तो ऋषिकेश की टेढ़ी-मेढ़ी घाटियों में माउंटेन बाइकिंग जरूर ट्राई करें। यह न केवल एडवेंचर से भरपूर होती है बल्कि आपके फिजिकल फिटनेस के लिए भी बेस्ट है।
जायंट स्विंग (Giant Swing)
ऋषिकेश में ही आपको जायंट स्विंग का रोमांचकारी अनुभव भी हो सकता है। जायंट स्विंग को न्यूजीलैंड की तकनीक पर आधारित उपकरणों और प्रशिक्षित टीम की देखरेख में कराया जाता है। ये भारत के सबसे एक्साइटिंग एडवेंचर में से एक है। इसमें आपको जमीन से 83 मीटर की ऊंचाई पर उठाया जाता है। इस दौरान आपको पहाड़ों का सुंदर नजारा देखने को मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।