स्मार्ट प्लानिंग से लेकर बुकिंग तक, स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं 7 सुपर सेविंग ट्रैवल टिप्स
हर किसी को जरूर घूमना चाहिए। इससे आपको नई चीजें सीखने का मौका मिलता है। स्टूडेंट लाइफ में भी कम पैसों में ट्रैवल करना मुमकिन है बस थोड़ी स्मार्ट प्लानिंग और सही फैसलों की जरूर हाेती है। याद रखें अनुभव सबसे बड़ी दौलत होती है। ऐसे में हमने आपको ऐसे टिप्स दिए हैं जो आपको कम पैसों में मजेदार यात्रा कराएंगे।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मई में वैकेशंस शुरू हाे जाएंगे। ऐसे में लोग घूमने की प्लानिंग करते हैं ताकि वे भीषण गर्मी के बीच कुछ समय सुकून के पल बिता सकें। वैसे तो छोटे-छोटे बच्चे अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं। इसमें उन्हें खर्चे की कोई टेंशन नहीं होती है। हालांकि जो अपने घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए थोड़ी दिक्कतें हो सकती हैं। कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वे कहीं घूमने जा सकें। इसके बावजूद उन्हें घूमने जाने का मन करता है।
नई जगहों को देखना, नए लोगों से मिलना जुलना भला किसे नहीं पसंद होता है। ऐसे में अगर आप भी स्टूडेंट हैं और पैसों की दिक्कत के कारण आप घूमने नहीं जा पा रहे हैं तो ये आर्टिकल आपकी हेल्प करने में मदद करेगा। हम आपको कम पैसों में घूमने के लिए स्मार्ट टिप्स देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-
पहले से करें प्लानिंग
अगर आप कुछ हफ्ते या महीनों पहले से घूमने की प्लानिंग करेंगे तो आपको टिकट और होटल सस्ते मिल सकते हैं। अचानक ट्रैवल करने से जेब पर ज्यादा असर पड़ता है। दरअसल पीक टाइम पर बुकिंग करने से ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।
ऑफ सीजन में ट्रैवल करें
अगर आपको ट्रिप पर जाने का मन है तो आप छुट्टियों के दिनों में जाने से बचें। कोशिश करें कि ऑफ सीजन में ट्रैवल करें। जैसे गर्मियों की छुट्टियों के बाद या स्कूल-कॉलेज खुलने के टाइम, इस समय आप कम खर्च में अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं। इस दौरान होटल, खाने-पीने और घूमने की चीजें सस्ती मिलती हैं।
लोकल सवारी का इस्तेमाल करें
कैब या टैक्सी की जगह बस, मेट्रो, लोकल ट्रेन या ऑटो से सफर करना आपके लिए ज्यादा बेहतर हो सकता है। इससे बहुत पैसे बचते हैं और आप असली शहर की जिंदगी भी महसूस कर सकते हैं।
हॉस्टल या डॉर्मिटरी में करें स्टे
अगर आप स्टूडेंट हैं और घूमने के लिए गए हैं तो आपको महंगे होटलों की जगह स्टूडेंट हॉस्टल, डॉर्मिटरी या होमस्टे में रुकना चाहिए। यह सस्ते भी होते हैं और अक्सर वहां दूसरे ट्रैवलर से दोस्ती भी हो जाती है। इससे आपको एक अच्छी कंपनी भी मिल सकती है।
ग्रुप में करें ट्रैवल
अगर आप ग्रुप में जाएंगे तो रूम, गाड़ी और खाने-पीने का खर्च आपस में शेयर हो जाएगा। इससे हर किसी का खर्चा कम हो जाएगा और ट्रिप भी मजेदार बनेगी।
स्टूडेंट ID कार्ड का इस्तेमाल करें
घूमने के टाइम पर आपका स्टूडेंट आईडी कार्ड आपके बहुत काम आ सकता है। कई जगहों पर आपको इससे छूट मिल सकती है। म्यूजियम, ट्रेन टिकट, कुछ होटल और टूरिस्ट प्लेस भी स्टूडेंट आईडी कार्ड देखकर छूट देते हैं।
मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स का फायदा उठाएं
आजकल कई ऐप्स हैं जो सस्ते टिकट और होटल प्रोवाइड करते हैं। जैसे IRCTC से आपको हर चीज सस्ती मिल सकती है। आप इनमें छूट वाले ऑफर भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आज बर्फ तो कल हरियाली, भारत के वो 8 हिल स्टेशन जहां मौसम खुद पेंट करता है खूबसूरती की नई तस्वीर
यह भी पढ़ें: शिमला-मनाली हुआ पुराना, अप्रैल में घूम आएं ये 4 Hill Station; दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।