कश्मीर से भी ज्यादा सुंदर हैं भारत के ये 3 Hill Stations, इनकी खूबसूरती के आगे स्विट्जरलैंड भी फेल
भारत में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक Tourist Places हैं। गर्मियों में घूमने की बात आती है तो लोग पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं। यहां उन्हें गर्मी से राहत मिलती है साथ ही वे सुकून भरे पल बिता पाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही तीन हिल स्टेशनों (Beautiful Hill Stations in India) के बारे में बता रहे हैं जो कश्मीर से भी ज्यादा सुंदर हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां लगभग शुरू हो चुकी हैं। मौसम विभाग ने अप्रैल से ही हीटवेव की चेतावनी जारी की है। इस बार अधिक गर्मी पड़ने के आसार जताए गए हैं। ऐसे में लोगों का हाल बेहाल हो सकता है। चिलचिलाती धूप और बहता पसीना किसी को भी बदहवास कर सकता है। ऐसे में सभी चाहते हैं कि वे गर्मी में किसी ठंडी जगह घूमने जाएं और वहां के सुंदर नजारों में अपनी परेशानियों को भूलकर, कुछ सुकून के पल बिता सकें। ऐसे में घूमने के नाम पर लोगाें को शिमला-मनाली या नैनीताल का ही ख्याल आता है। कई लोग कश्मीर जाने की प्लानिंग करते हैं।
कश्मीर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। जब भी खूबसूरत वादियों और बर्फीले पहाड़ों की बात होती है, तो सबसे पहले कश्मीर का नाम ही लिया जाता है। हालांकि भारत में ऐसे कई हिल स्टेशन हैं जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के कारण कश्मीर से भी 100 गुना ज्यादा आकर्षक लगते हैं। आइए उन हिल स्टेशनों के बारे में जानते हैं जो किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं।
बेरीनाग हिल स्टेशन (Berinag Hill Station)
हिमालय की गोद में ऐसी कई अनोखी और अनसुनी जगहें मौजूद हैं जहां एक बार घूमने जाने के बाद और कहीं जाने का मन ही नहीं करेगा। यह हिल स्टेशन और कोई नहीं, बल्कि बेरीनाग है। ये उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। यह समुद्र तल से 1860 मीटर की ऊंचाई पर माैजूद है और अपने प्राकृतिक सौंदर्य और प्राचीन नाग मंदिरों के लिए जाना जाता है। आप यहां नाग देवता मंदिर, क्वेराली, धनोली, चिनेश्वर जलप्रपात, भाटी गांव, कलिसन मंदिर और बाना गांव घूम सकते हैं। यहां आप हसीन वादियों में सुकून भरे पल बिता सकते हैं।
तवांग हिल स्टेशन (Tawang Hill Station)
अरुणाचल प्रदेश का तवांग एक बेहद खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है। यहां के बर्फ से ढके हुए पहाड़, खूबसूरत मठ, झीलें और हरी-भरी घाटियां इसे अनोखा बनाती हैं। खासतौर पर सर्दियों में तवांग की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। हालांकि गर्मी में भी घूमने के लिहाज से ये जगह एकदम परफेक्ट है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। शहरों के शोरगुल से परेशान लोग तवांग आ सकते हैं, जो एक बेहद खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है।
लैंसडौन (Lansdowne Hill Station)
अगर आप भी भीड़भाड़ से दूर एक शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड का लैंसडौन आपके लिए परफेक्ट हिल स्टेशन है। देवदार और ओक के घने जंगलों से घिरा यह हिल स्टेशन प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नमूना है। इसे कश्मीर से भी सुंदर कहा जाता है। यहां की खूबसूरत वादियां प्रकृति के सौंदर्य को दर्शाती हैं और जन्नत जैसा महसूस कराती हैं। इस हिल स्टेशन को घूमने के लिए कभी भी जा सकते हैं। यहां का मौसम हमेशा ही अच्छा रहता है।
यह भी पढ़ें: स्वर्ग से कम नहीं है उत्तराखंड का ये Hill Station, खूबसूरती ऐसी कि फेल हाे जाए स्विट्जरलैंड की वादियां
यह भी पढ़ें: बैग उठाइए और चल दीजिए कर्नाटक के खूबसूरत हिल स्टेशन Chikkamagaluru, सुकून के साथ एडवेंचर का भी मिलेगा मजा
यह भी पढ़ें: शिमला-मनाली हुआ पुराना, अप्रैल में घूम आएं ये 4 Hill Station; दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।