Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 6 से 7 हजार में कर सकते हैं हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत गांव राक्छम को एक्सप्लोर

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 10:37 AM (IST)

    अगर आपने हिमाचल के मुख्य शहरों को एक्सप्लोर कर लिया है तो अब यहां के गांवों को कवर करने का बनाएं प्लान। जहां देखने को बहुत कुछ है और अच्छी बात कि इसके लिए बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ते। ऐसा ही एक गांव है राक्छम। क्यों खास है ये गांव और किन जगहों का कर सकते हैं यहां दीदार। जान लें सारी डिटेल्स।

    Hero Image
    राक्छम है हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत गांव

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में से एक है, क्योंकि यहां घूमने वाले ठिकानों की कोई कमी नहीं। हिमाचल हर तरह के ट्रैवलर्स का बांहें खोलकर स्वागत करता है फिर चाहे वो नेचर हो या, एडवेंचर लवर्स, फोटोग्राफी के शौकीन हों या फिर इतिहास को जानने में रूचि रखने वाले। यहां कई ऑफबीट जगहें भी हैं, जिसे एक्सप्लोर करना एक यादगार अनुभव हो सकता है, लेकिन अगर आप अपनी यात्रा में सुकून की भी तलाश कर रहे हैं, तो निकल जाएं यहां के गांवों की ओर। यहां कई छोटे-छोटे ऐसे गांव हैं, जहां बेशक आपको शहरों जितनी सुविधाएं नहीं मिलेंगी, लेकिन होमस्टे में ठहरना, लोकल जायकों को चखना भी एक अलग ही तरह का एक्सपीरियंस होता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश का राक्छम ऐसा ही खूबसूरती से भरपूर गांव है। जिसका आप गर्मियों में प्लान बना सकते हैं। इस गांव को घूमने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं। मात्र 5 से 7 हजार में आप यहां की सैर कर सकते हैं।

    राक्छम गांव

    राक्छम गांव किन्नौर जिले में स्थित है। जो यहां का शानदार हिल स्टेशन है। समुद्र तल से करीब 10 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद इस गांव को अपने अद्भुत नजारों के लिए जाना जाता है। बस्पा नदी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। देवदार के ऊंचे-ऊंचे पेड़, बर्फ से ढ़के पहाड़, दूर-दूर तक फैले घास के मैदान मन मोहने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

    ले सकते हैं इन एडवेंचरर्स का मजा

    राक्छम गांव आकर भी टूरिस्ट्स कई तरह की एक्टिविटीज एन्जॉय कर सकते हैं। आप यहां सर्दी हो या गर्मी, कभी भी प्लान कर सकते हैं। हालांकि गर्मियां बेस्ट ऑप्शन हैं। ट्रैकिंग, हाइकिंग जैसे एडवेंचर्स ट्राई कर सकते हैं।

    आसपास घूमने की जगहें

    राक्छम गांव आकर आप बस्पा घाटी के किनारे बैठकर यादगार पल बिता सकते हैं। यहां भगवान शिव का भी मंदिर है, इसके अलावा बुद्ध भगवान का भी मंदिर देखने लायक है। वक्त हो तो चिटकुल घूमने का भी प्लान बना सकते हैं।

    ऐसे पहुंचे राक्छम गांव

    हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत गांव को एक्सप्लोर करने के लिए आपको पहले शिमला पहुंचना होगा। शिमला के लिए ज्यादातर जगहों से आपको बस मिल जाएंगी। शिमला से फिर सांगला का सफर तय करना होता है। सांगला से गांव की दूरी बस 15 किलोमीटर है। वैसे किन्नौर से भी राक्छम गांव बहुत ज्यादा दूर नहीं।  

    ये भी पढ़ेंः- हिमाचल की ऐसी अनदेखी जगहें, जो बना देंगी आपके हर एक पल को यादगार

    Pic credit- freepik

    comedy show banner
    comedy show banner