Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hill Stations: लखनऊ के पास मौजूद हैं ये बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन, गर्मियों में आप भी करें एक्सप्लोर

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 06:23 PM (IST)

    Hill Stations गर्मियों में चिलचिलाती धूप से निजात पाने के लोग अक्सर हिल स्टेशन जाने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में आपको लखनऊ के पास मौजूद हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे। जहां आप गर्मियों की छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं।

    Hero Image
    लखनऊ के पास मौजूद हैं ये बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन,

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hill Stattions: नवाबों का शहर लखनऊ घूमने के लिहाज से बहुत ही खूबसूरत जगह है। यह अपनी समृद्ध विरासत और संस्कृति के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। वैसे तो लखनऊ में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं, लेकिन आप इस शहर के पास हिल स्टेशन की भी सैर कर सकते हैं। चलिए आपको इस लेख में लखनऊ के पास लोकप्रिय और बेस्ट हिल स्टेशनों के बारे में बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंपावत

    View this post on Instagram

    A post shared by C H A M P A W A T🤘🤘💚 (@champawat_uk03)

    चंपावत लखनऊ से 286 किमी की दूरी पर स्थित है। यह बहुत ही खूबसूरत शहर है। अगर आप गर्मियों की छुट्टियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह शहर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप यहां एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे बाइकिंग, स्पोर्ट्स एंजॉय कर सकते हैं। यहां तीर्थ स्थल भी मौजूद है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।

    भीमताल

    View this post on Instagram

    A post shared by 'वंदे उत्तराखंड (कुमाऊं) (@vandeuttarakhandkumaon)

    गर्मियों में आप किसी शांत जगह की तलाश में हैं, तो भीमताल जाने का जरूर प्लान बनाएं। आप यहां एक्वेरियम, हिडिंबा पर्वत, भीमताल झील, विक्टोरिया बांध और नलदमयंती ताल की सैर कर सकते हैं। लखनऊ से इस शहर की दूरी 368 किमी है।

    नैनीताल

    View this post on Instagram

    A post shared by Rohit Tamhankar (@99rohitt)

    नैनीताल घूमने के लिहाज से सबसे खूबसूरत शहर है। लखनऊ से इस जगह की दूरी करीब 380 किमी है। चाहें तो आप ड्राइव करते हुए भी पहुंच सकते हैं या ट्रेन से सफर कर सकते हैं। इस शहर में आप प्रकृति के शानदार नजारों से रू-ब-रू होंगे।

    ये भी पढ़ें-

    Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा से पहले सरकार की हेल्थ एडवाइजरी जारी, इन लोगों से की सफर न करने की अपील

    Eid 2023 Mosque: ये हैं दिल्ली की फेमस मस्जिदें, ईद के मौके पर आप भी करें इनका दीदार

    Pic Credit: Instagram/champawat_uk03//_shivansh_singh__/ explore/tags/bheemtal/

    comedy show banner
    comedy show banner