Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Philippines दे रहा है भारतीयों को Visa-Free Entry, अगर जाने का है प्लान, तो इन जगहों की जरूर करें सैर

    Updated: Fri, 30 May 2025 01:22 PM (IST)

    फिलीपिंस भारतीयों को मई 2025 से वीजा-फ्री एंट्री (Philippines Visa Free For Indian) दे रहा है। यह भारतीय टूरिस्ट्स की संख्या बढ़ाने के लिए किया गया है। फिलीपिंस एक बेहद खूबसूरत देश है जो समुद्र से घिरा हुआ है। यहां के सुंदर नजारे और चारों ओर फैला पानी आपका मन मोह लेंगे। अगर आप भी फिलीपिंस जाना चाहते हैं तो इन जगहों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करें।

    Hero Image
    Philippines की इन 4 जगहों पर जरूर बनाएं घूमने का प्लान (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फिलीपींस ने हाल ही में भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा-फ्री एंट्री (Philippines Visa Free For Indian) की सुविधा शुरू की है। यानी आप बिना वीजा के इस खूबसूरत द्वीप देश में घूमने जा सकते हैं। इससे यहां घूमने जाना और भी ज्यादा आसान हो गया है। फिलीपींस अपने गोल्डन बीचेज, कलरफुर मरीन लाइफ, वाइब्रेंट कल्चर और एडवेंचरस एक्टिविटीज के लिए दुनिया भर में मशहूर है। ऐसे में अगर अगर आप भी फिलीपींस घूमने जाने के लिए प्लान बना रहे हैं, तो यहां जाकर ये 4 बेहतरीन जगहें  एक्टिविटीज हैं, जो आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए (Philippines Travel Tips)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पालावन द्वीप की खूबसूरती का आनंद लें

    फिलीपींस का पालावन द्वीप नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहां के एल निडो और कोरोन जैसी जगहें अपने क्रिस्टल क्लियर पानी, लुभावने लैगून और चूना पत्थर की चट्टानों के लिए मशहूर हैं। यहां आप कयाकिंग कर सकते हैं। स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग के जरिए रंग-बिरंगी मछलियों और कोरल रीफ्स को करीब से देख सकते हैं। साथ ही, हिडन लैगून की बोट टूर का आनंद ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: तेजी से पैर पसार रहा है COVID-19! सफर के वक्त रखें 5 बातों का ध्यान, वरना लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर

    बोराके द्वीप पर व्हाइट बीच का मजा लें

    फिलीपींस के बोराके द्वीप का व्हाइट बीच दुनिया के सबसे खूबसूरत बीचेज में से एक है। यहां का नरम सफेद रेत और फिरोजी पानी किसी का भी दिल जीत सकता है। आप यहां पैरासेलिंग और जेट स्कीइंग जैसी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, सनसेट क्रूज पर सनसेट का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। अगर आप एडवेंचरस स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं, तो बैंजी जंपिंग का रोमांचक अनुभव भी ले सकते हैं।

    मनीला में देखें फिलीपींस की संस्कृति

    फिलीपींस की राजधानी मनीला इस देश का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्र है। यहां आप इंट्राम्यूरोस के ऐतिहासिक किले और चर्च देख सकते हैं। रिजल पार्क में घूम सकते हैं और देश के स्वतंत्रता सेनानी जोस रिजल के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा लोकल फिलिपिनो फूड जैसे अडोबो, सिनिगैंग और हैलो-हैलो का स्वाद भी चख सकते हैं।

    सीगॉन रिवर क्रूज पर जंगल सफारी का अनुभव

    फिलीपींस के पुइर्टो प्रिंसेसा में स्थित सीगॉन रिवर एक भूमिगत नदी है। यहां आप बोट राइड के दौरान जंगली जानवरों जैसे बंदर, मगरमच्छ और तरह-तरह की पक्षियों को देख सकते हैं। अंडरग्राउंड रिवर की गुफाओं की सैर कर सकते हैं, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है।

    यह भी पढ़ें: कम बजट में इंटरनेशनल मस्ती! इंडियंस क्यों दीवाने हो रहे हैं कजाकिस्तान के?